क्रोनी कैपिटलिस्ट के लिए हुई नोटबंदी, राफेल पर PM बोल रहे हैं झूठ: राहुल

notebandi-rafale-deal-scams-to-help-modi-s-friends-says-rahul-gandhi
[email protected] । Aug 31 2018 8:47AM

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला और आरोप लगाया कि उन्होंने 15-20 सबसे बड़े ‘‘क्रोनी कैपिटलिस्ट’’ (सत्ताधारियों से साठगांठ करने वाले पूंजीपतियों) के कालेधन को सफेद कराने के इरादे से नोटबंदी का कदम उठाया था।

नयी दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला और आरोप लगाया कि उन्होंने 15-20 सबसे बड़े ‘‘क्रोनी कैपिटलिस्ट’’ (सत्ताधारियों से साठगांठ करने वाले पूंजीपतियों) के कालेधन को सफेद कराने के इरादे से नोटबंदी का कदम उठाया था। राफेल मामले पर उन्होंने प्रधानमंत्री को निशाने पर लिया और संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) के गठन की मांग करते हुए आरोप लगाया कि इस विमान सौदे पर मोदी झूठ बोल रहे हैं।

गांधी ने संवाददाताओं से कहा, 'अब नोटबंदी का परिणाम आ गया है। परिणाम यह है कि पूरा का पूरा पैसा वापस आ गया है। जीडीपी को दो फीसदी का नुकसान हुआ है। करोड़ों लोगों का रोजगार छिना। प्रधानमंत्री जी देश और युवाओं को जवाब देना है कि उन्होंने अर्थव्यवस्था पर इतनी बड़ी चोट क्यों मारी?' उन्होंने आरोप लगाया, 'मैं युवाओं, छोटे दुकानदारों और छोटे कारोबारियों को यह बताना चाहता हूं कि मोदी जी ने नोटबंदी क्यों की। दरअसल, उनके सबसे बड़े 15-20 क्रोनी कैपिटलिस्ट ने बैंकों से कर्ज लिए और उनके पास एनपीए (फंसे हुए कर्ज) हैं। मोदी जी ने जनता की जेब से पैसे लेकर क्रोनी कैपिटलिस्ट लोगों की मदद की। यही नोटबंदी का लक्ष्य था।'

राफेल मामले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति के संयुक्त बयान का हवाला देते हुए गांधी ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री जी के साझा बयान में लिखा है कि तकनीकी विवरण पहले की तरह होगा और अब प्रधानमंत्री कुछ और बोल रहे हैं।... वह (मोदी) झूठ बोल रहे हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘राफेल बड़ा स्पष्ट मामला है। अनिल अंबानी जी ने हवाई जहाज कभी नहीं बनाया। वह 45,000 करोड़ रुपए के कर्जे में हैं। दूसरी तरफ, सरकारी कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स, 70 साल से हवाई जहाज बना रही हैं उस पर कोई कर्जा नहीं है।’’

गांधी ने कहा, ‘सवाल यह है कि हवाई जहाज 520 करोड़ रुपए का था, उसको आपने 1,600 करोड़ रुपए में क्यों खरीदा? किसको फायदा पहुंचाने के लिए खरीदा? अब अरुण जेटली जी उल्टा मुझसे सवाल पूछ रहे हैं। पूरा देश जानना चाहता है कि अनिल अंबानी जी ने और मोदी जी ने क्या डील की है?’ राफेल मामले में उद्योगपति अनिल अंबानी के समूह द्वारा कांग्रेस को कानूनी नोटिस दिए जाने से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा, ‘अनिल अंबानी जी ने पूरी कांग्रेस पार्टी पर मानहानि का मामला दर्ज करा दिया है। आप मामला दर्ज कराइए, लेकिन मानहानि के मामले से सच्चाई नहीं बदलती है। सच्चाई यह है कि मोदी जी ने 15-20 क्रोनी कैप्टलिस्ट के लिए नोटबंदी की और अपने मित्रों को फायदा पहुंचाने के लिए राफेल सौदा किया।’

एक अन्य सवाल के जवाब में कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘आपको जल्द पता चल जाएगा कि नोटबंदी का इरादा क्या था। नोटबंदी का इरादा यह था कि 15-20 क्रोनी कैपिटलिस्ट की कालेधन को सफेद करने में मदद की जाए और छोटे कारोबारियों, दुकानदारों को खत्म करके बड़ी कंपनियों की मदद की जाए। नोटबंदी कुछ नहीं, बल्कि बड़ा घोटाला है।’ यह पूछे जाने पर कि क्या वह प्रधानमंत्री से माफी की मांग करेंगे तो गांधी ने कहा, ‘माफी तब मांगी जाती है जब गलती होती है। प्रधानमंत्री जी ने यह जानबूझकर किया। उनका लक्ष्य ऐसे लोगों की मदद करना था जिनके कारण टेलीविजन पर उनका चेहरा दिखाई देता है।’

राफेल मामले मे जेपीसी पर जवाब देने के लिए वित्त मंत्री अरुण जेटली को 24 घंटे की ‘समयसीमा’ देने वाले गांधी ने कहा, ‘कल जेटली जी ने सवाल पूछे। मैंने अरुण जेटली द्वारा नरेन्द्र मोदी जी को एक विकल्प दिया। विकल्प यह था कि जेपीसी बनाई जाए। इससे सब साफ हो जाएगा, सबको पता लग जाएगा कि राफेल में क्या हुआ।’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़