स्मृति ईरानी की ओर धमकाने के अंदाज मे बढ़ने वाले कांग्रेस सांसदों के निलंबन के लिये नोटिस

notice-for-suspension-of-congress-mps-who-are-threatening-to-smriti-irani
[email protected] । Dec 7 2019 9:43AM

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इसमें कहा गया है कि कांग्रेस सदस्य टी एन प्रतापन और डीन कारियाकोसे ने अगर अपने आचरण के लिये सदन में बिना शर्त माफी नहीं मांगी तब उन्हें निलंबित किया जाए। सूत्रों ने बताया कि इस संबंध में नियम 374 का हवाला दिया जायेगा।

नयी दिल्ली। केंद्र में सत्तारूढ़ भाजपा ने शुक्रवार को लोकसभा में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के खिलाफ कथित अभद्र आचरण के लिये कांग्रेस के दो सांसदों को निलंबित करने के लिये स्पीकर ओम बिरला को नोटिस दिया। संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी की ओर से दिये गये नोटिस में कांग्रेस के दो सदस्यों को संसद के शीतकालीन सत्र की शेष अवधि के लिये निलंबित करने के प्रस्ताव लाने की मांग की गई है। 

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इसमें कहा गया है कि कांग्रेस सदस्य टी एन प्रतापन और डीन कारियाकोसे ने अगर अपने आचरण के लिये सदन में बिना शर्त माफी नहीं मांगी तब उन्हें निलंबित किया जाए। सूत्रों ने बताया कि इस संबंध में नियम 374 का हवाला दिया जायेगा।

इसे भी पढ़ें: उन्नाव मामला: लोकसभा में कांग्रेस सदस्यों और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के बीच तीखी नोकझोंक

उन्नाव में एक बलात्कार पीड़िता को जलाये जाने की घटना पर लोकसभा में चर्चा के दौरान स्मृति ईरानी और कांग्रेस के कुछ सदस्यों के बीच तीखी नोकझोंक हो गयी । स्मृति के बयान के दौरान ही कांग्रेस के टी एन प्रतापन एवं कुछ सदस्य विरोध करते हुए अपनी सीट से उठकर आसन की ओर बढ़ने लगे। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़