यौन शोषण पीड़िता पर टिप्पणी को लेकर कांग्रेस नेताओं को नोटिस

notice-to-congress-leaders-about-comment-on-sexual-abuse-victim
[email protected] । Apr 25 2019 9:30AM

वेडेट्टीवार कांग्रेस विधायक हैं जबकि धोटे पूर्व पार्षद हैं। धनोरकर पिछले महीने ही शिवसेना से अलग हुए हैं। उन्हें कांग्रेस ने चंद्रपुर से अपना लोकसभा प्रत्याशी बनाया है।

मुंबई। महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग (एमएससीडब्ल्यू) ने चंद्रपुर जिले के राजुरा में एक छात्रावास में आदिवासी लड़कियों के यौन शोषण पर टिप्पणी करने वाले कांग्रेस के तीन नेताओं को बुधवार नोटिस जारी किया। विजय वेडेट्टीवार, सुभाष धोटे और सुरेश धनोरकर को 30 अप्रैल को आयोग के समक्ष पेश होने का निर्देश देते हुए इस संबंध में उनसे जवाब मांगा गया है।

इसे भी पढ़ें: उमर ने प्रियंका के शिवसेना में शामिल होने को बड़ा ‘‘वैचारिक परिवर्तन’’ बताया

वेडेट्टीवार कांग्रेस विधायक हैं जबकि धोटे पूर्व पार्षद हैं। धनोरकर पिछले महीने ही शिवसेना से अलग हुए हैं। उन्हें कांग्रेस ने चंद्रपुर से अपना लोकसभा प्रत्याशी बनाया है। 

इसे भी पढ़ें: दो PM की धमकी देने वालों की निकलेगी हवा, मोदी बोले- हम भारत को बंटने नहीं देंगे

यौन शोषण की घटना वाले स्कूल के अध्यक्ष सुभाष धोटे ने सोमवार को कथित तौर पर कहा था कि पीड़ित लड़कियों के माता-पिता ‘‘पॉक्सो और निर्भया कानून के तहत मिलने वाले तीन से पांच लाख रुपये के वित्तीय मदद को पाने के लिये पूरे जोर-शोर से शिकायतें दर्ज करा रहे हैं।’’वाडेट्टीवार ने उनके इस बयान का समर्थन किया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़