एलआईसी को 606 करोड़ रुपये की जीएसटी मांग को लेकर नोटिस
महाराष्ट्र जीएसटी प्राधिकरण से कर समेत ब्याज और जुर्माने के लिए नोटिस मिला है। बीमा कंपनी ने कहा कि आदेश के विरुद्ध मुंबई स्थित राज्य कर (अपील) के संयुक्त आयुक्त के समक्ष अपील की जा सकती है।
भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) को कर अधिकारियों से वित्त वर्ष 2019-20 के लिए माल एवं सेवा कर (जीएसटी) का कम भुगतान करने पर लगभग 605.58 करोड़ रुपये की मांग को लेकर नोटिस मिला है।
एलआईसी ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसे महाराष्ट्र जीएसटी प्राधिकरण से कर समेत ब्याज और जुर्माने के लिए नोटिस मिला है। बीमा कंपनी ने कहा कि आदेश के विरुद्ध मुंबई स्थित राज्य कर (अपील) के संयुक्त आयुक्त के समक्ष अपील की जा सकती है।
कंपनी ने कहा कि यह मामला इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) के गलत लाभ और कम वापसी तथा देर से भुगतान पर ब्याज से संबंधित है। एलआईसी को मुंबई के राज्य कर उपायुक्त से 294 करोड़ रुपये का जीएसटी, 281 करोड़ रुपये ब्याज और 29 करोड़ रुपये जुर्माने का नोटिस मिला। बीमा क्षेत्र की दिग्गज कंपनी एलआईसी ने कहा कि उसकी वित्तीय स्थिति, परिचालन या अन्य गतिविधियों पर इसका कोईप्रभाव नहीं पड़ा है।
अन्य न्यूज़