मेरठ में अंबेडकर की मूर्ति खंडित होने से गुस्साये लोगों ने सड़क जाम की

Now, B R Ambedkar''s statue vandalised in UP''s Meerut
[email protected] । Mar 7 2018 5:39PM

उत्तर प्रदेश में मेरठ जिले के थाना मवाना क्षेत्र में बाबा भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति कथित रूप से खंडित होने से तनाव उत्पन्न हो गया। दलित समाज के गुस्साये लोगों ने घटना के विरोध में मेरठ-मवाना सड़क जाम कर दी और हंगामा किया।

मेरठ। उत्तर प्रदेश में मेरठ जिले के थाना मवाना क्षेत्र में बाबा भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति कथित रूप से खंडित होने से तनाव उत्पन्न हो गया। दलित समाज के गुस्साये लोगों ने घटना के विरोध में मेरठ-मवाना सड़क जाम कर दी और हंगामा किया। मौके पर पहुंचे पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने हंगामा कर रहे लोगों को खंडित मूर्ति के स्थान पर नई मूर्ति लगवाने का भरोसा देकर किसी तरह स्थिति को शांत किया। थाना मवाना पुलिस के अनुसार छोटा मवाना में ग्राम पंचायत के तालाब की भूमि पर काफी समय पहले दलित समाज द्वारा बाबा अंबेडकर की मूर्ति स्थापित की गई थी। देर रात अज्ञात लोगों ने कथित रूप से मूर्ति को खंडित कर दिया। आज सुबह स्थानीय दलित समाज के लोगों को जैसे ही मूर्ति खंडित होने का पता चला तो उन्होंने हंगामा करते हुए मेरठ-मवाना सड़क पर जाम लगा दिया।

पुलिस क्षेत्राधिकारी यूएन मिश्रा ने बताया कि फिलहाल हालात पूरी तरह सामान्य हैं। पुलिस क्षेत्राधिकारी के अनुसार खंडित मूर्ति की जगह नई मूर्ति स्थापित करा दी गई है। उन्होंने बताया कि फिलहाल घटना के संबंध में पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी गई है। उन्होंने बताया कि प्रारभिक जांच के आधार पर घटना में किसी की साजिश दिख रही है। ‌पुलिस घटना की जांच में जुटी है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़