जयराम सरकार द्वारा भ्र्ष्टाचार को संरक्षण देने के सबूत अब भाजपा नेता ही देने लगे- कांग्रेस

Deepak sharma

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि बर्तमान में जयराम सरकार जनता का विश्वास खो चुकी है।जनता इस सरकार की जुमलेवाज़ी से परेशान है ।जनसमस्याओं के प्रति सरकार की लापरवाही एवम अनदेखी से आमजन त्रस्त है।जिस तरह से महंगाई और बेरीज़गारी को रोकने में सरकार असमर्थ रही है उसके चलते जनाक्रोश चर्म पर है।

शिमला । भाजपा सरकार मे व्याप्त भ्र्ष्टाचार की पुष्टि अब भाजपा नेता ही करने लगे हैं। जिस तरह से भाजपा सरकार से नाराज़ दो भाजपा नेताओं सर्वश्री कृपाल परमार और पवन गुप्ता ने अपने पदों से इस्तीफा दिया है और इस्तीफे के मुख्य कारण सरकार में व्याप्त भ्र्ष्टाचार और सरकार द्वारा भृष्टाचारियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया है उससे सरकार की पोल खुल गई है।

 

यह प्रतिक्रिया हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता दीपक शर्मा ने आज मीडिया को दी।उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी पिछले तीन साल से भाजपा सरकार द्वारा किए जा रहे भ्र्ष्टाचार का खुलासा करती आ रही है।जिस तरह से स्वास्थ्य विभाग में घोटाला होने के बाद स्वास्थ्य मंत्री को बदला गया।चारा घोटाला हुआ।जलशक्ति विभाग में पाइप घोटाला हुआ।ज़ायका प्रोजेक्ट में घोटाला हुआ।ज़मीन घोटाला हुआ।शिक्षा-बागवानी, ऊर्जा,लोकनिर्माण, कृषि विभागों में घोटाले हुए उन सब घोटालों को सरकार द्वारा दबा दिया गया।

 

इसे भी पढ़ें: केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के इलाके की नेशनल हॉकी खिलाड़ी नेहा पाई पाई को मोहताज --रेहड़ी लगाकर कर रही गुजारा

 

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि करोना संकटकाल में मास्क,सेनेटाइजर,पीपीई किट,वेंटिलेटर सहित दवा एवम राशन घोटाला होने के बावजूद सरकार ने अफसरशाही के दबाब में सब मामलों को दबाने का काम किया।कांग्रेस नेता ने कहा कि यह भाजपा सरकार की भृष्ट कार्यप्रणाली को दर्शाता है।उन्होंने कहा कि सरकार की अनुभवहीनता पर अफसरशाही भारी पड़ी और प्रदेश में जमकर संसाधनों की लूट हुई।सरकार मौन धारण करके बैठी रही।यह सरकार की अकर्मण्यता को दर्शाता है उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं द्वारा जिस तरह से सरकार में व्याप्त भ्र्ष्टाचार के खुलासे किए जा रहे हैं इसको देखते हुए अब मुख्यमंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए और सरकार को पुनः जनमत हासिल करना चाहिए।

 

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि बर्तमान में जयराम सरकार जनता का विश्वास खो चुकी है।जनता इस सरकार की जुमलेवाज़ी से परेशान है ।जनसमस्याओं के प्रति सरकार की लापरवाही एवम अनदेखी से आमजन त्रस्त है।जिस तरह से महंगाई और बेरीज़गारी को रोकने में सरकार असमर्थ रही है उसके चलते जनाक्रोश चर्म पर है।

 

इसे भी पढ़ें: परमार के इस्तीफे के बाद हिमाचल भाजपा में असंतोष की चिंगारी सुलगने लगी

 

दीपक शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार ने अपने चार साल का कार्यकाल मात्र कुर्सी बचाने और जुमलेवाज़ी करने में ही व्यतीत कर दिए।सरकार के इस निकम्मेपन का खमियाजा प्रदेश की जनता को भुगतना पड़ रहा है।उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश कांग्रेस पार्टी ने भाजपा की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ प्रदेशव्यापी जनजागरण अभियान चलाया हुआ है जिसे जनता का अपार समर्थन मिल रहा है।जनता अब भाजपा की जुमलेवाज़ी को समझ चुकी है।उन्होंने कहा कि आगामी समय में होने वाले विधानसभा के आम चुनावों में भाजपा दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाएगी और कांग्रेस दो तिहाई बहुमत के साथ सरकार बनाएगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़