JEE- NEET को स्थगित कराने की मांग को लेकर NSUI की भूख हड़ताल चौथे दिन भी जारी रही

NSUI hunger strike for the postponement of JEE NEET

कोरोना वायरस महामारी के दौरान जेईई, नीट परीक्षाएं स्थगित करने की मांग को लेकर कांग्रेस से संबद्ध छात्र संगठन एनएसयूआई की अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शनिवार चौथे दिन भी जारी रही।

नयी दिल्ली। कोरोना वायरस महामारी के दौरान जेईई, नीट परीक्षाएं स्थगित करने की मांग को लेकर कांग्रेस से संबद्ध छात्र संगठन एनएसयूआई की अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शनिवार चौथे दिन भी जारी रही। नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया(एनएसयूआई)के एक बयान के अनुसार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन खेरा, काजी निजामुद्दीन, प्रमोद कुमार और अल्का लांबा छात्रों के साथ एकजुटता प्रदर्शित करते हुए हड़ताल में शामिल हुए।

इसे भी पढ़ें: 2021 के चुनाव में भाजपा की राजनीतिक महामारी को हराना है: ममता बनर्जी

बयान के अनुसार तबियत बिगड़ने के बावजूद एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन ने मेडिकल निगरानी में जाने से मना कर दिया। बयान में कहा गया, ‘‘हम मोदी सरकार और परीक्षा अधिकारियों से अपील करते हैं कि वे इस महामारी के दौरान परीक्षा आयोजित करने के नासमझी भरे फैसले से पीछे हटें और देश भर के उन छात्रों के प्रति मानवता दिखाएं, जो इस फैसले का विरोध कर रहे हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़