एनएसयूआई ने राहुल गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव पारित किया

National Student Union of India
प्रतिरूप फोटो

कांगेस की छात्र शाखा नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया के प्रस्ताव में कहा गया है, एनएसयूआई अपनी दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी संकल्प में एक स्वर में कहती है और प्रस्ताव करती है कि श्री राहुल गांधी को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अध्यक्ष नियुक्त किया जाए।

कांगेस की छात्र शाखा नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) ने राहुल गांधी को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाये जाने के लिए रविवार को एक प्रस्ताव पारित किया।

एनएसयूआई की कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक के समापन दिवस पर यह प्रस्ताव पारित किया गया। इस बैठक में भावी रूपरेखा पर चर्चा की गयी। प्रस्ताव में कहा गया है, एनएसयूआई अपनी दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी संकल्प में एक स्वर में कहती है और प्रस्ताव करती है कि श्री राहुल गांधी को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अध्यक्ष नियुक्त किया जाए।

एनएसयूआई ने कहा कि विद्यार्थी राहुल गांधी के अभिभावकत्व एवं सामाजिक-राजनीतिक शासन के प्रति उनके दूरदर्शी नेतृत्व के तहत सुरक्षित महसूस करते हैं।

उसने देशभर में आजादी की 75 वीं वर्षगांठ मनाने का प्रस्ताव भी पारित किया और कहा कि वह छात्रों से संबंधित कार्यक्रम आयोजित करेगी। इस बैठक में कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा, कांग्रेस के अनुसूचित जाति मोर्चा के अध्यक्ष नितिन राउत, अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी समेत कई वरिष्ठ नेता भी पहुंचे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़