ओडिशा में कोरोना मरीजों की संख्या 47 हजार के पार,अब तक 286 की मौत

ओडिशा में कोरोना

अधिकारी ने बताया कि सोमवार को कोविड-19 की वजह से 14 मौतें दर्ज की गई। इनमें से छह मरीज गंजम जिले के हैं जबकि खुर्दा-नयागढ़ में तीन-तीन लोगों की मौत हुई। उन्होंने बताया कि सुंदरगढ़ और रायगढ़ा जिले में भी दो-दो लोगों की मौत कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से हुई है।

भुवनेश्वर। ओडिशा में सोमवार को एक दिन में कोविड-19 से सबसे अधिक 14 लोगों की मौत दर्ज की गई। इसी के साथ राज्य में महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या 286 हो गई है। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि इस अवधि में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,528 नये मामले सामने आने के साथ ओडिशा में कुल संक्रमितों की संख्या 47 हजार के आंकड़े को पार कर 47,455 पर पहुंच गई है। अधिकारी ने बताया कि सोमवार को कोविड-19 की वजह से 14 मौतें दर्ज की गई। इनमें से छह मरीज गंजम जिले के हैं जबकि खुर्दा-नयागढ़ में तीन-तीन लोगों की मौत हुई। उन्होंने बताया कि सुंदरगढ़ और रायगढ़ा जिले में भी दो-दो लोगों की मौत कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से हुई है। अधिकारी ने बताया कि सबसे अधिक प्रभावित गंजम जिले में अबतक 137 लोगों की मौत कोविड-19 की वजह से हुई है। वहीं खुर्दा जिले में 38 लोगों ने इस महामारी से अपनी जान गंवाई है। उन्होंने बताया कि दो और कोविड-19 मरीजों की मौत अन्य बीमारियों से हुई है जिन्हें मिलकार ओडिशा में अन्य बीमारियों से मरने वाले कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 51 हो गई है। अधिकारी ने बताया कि ओडिशा के 30 जिलों में से 29 जिलों में कोविड-19 के नये मरीज सामने आए हैं। उन्होंने बताया कि 948 नये मामले उन लोगों के हैं जिन्हें पृथक-वास केंद्र में रखा गया है जबकि 580 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि पूर्व में संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए लोगों की जांच के दौरान हुई। 

इसे भी पढ़ें: अरुणाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़कर 2,155 हुए, अब तक 1,482 मरीज हो चुके हैं ठीक

अधिकारी ने बताया कि गंजम जिले में सबसे अधिक 233 नये मामले सामने आए हैं। इसके अलावा खुर्दा में 218, संबलपुर में 168, सुंदरगढ़ में 126 और ढेकनाल में 107 लोगों के कोविड-19 होने की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया कि ओडिशा में 15,333 कोविड-19 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि 31,785 लोग अबतक संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़