बिहार में संक्रमण से 12 और लोगों की मौत, संक्रमित लोगों की संख्या 162632 हो गई

Bihar

बिहार में पिछले 24 घंटे में 107970 नमूनों की जांच की गयी और कोरोना वायरस संक्रमित 1724 मरीज ठीक हुए। बिहार में अबतक कुल 5202209 मरीजों की जांच हुई है और अबतक कुल 148257 मरीज ठीक हुए हैं।

पटना। बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से 12 और लोगों की मौत हो जाने से राज्य में मृतक संख्या बुधवार को बढ़कर 848 हो गई। वहीं अबतक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 162632 हो गयी। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से पटना में चार, औरंगाबाद एवं भोजपुर में दो—दो तथा बक्सर, पूर्वी चंपारण, समस्तीपुर एवं वैशाली जिले में एक—एक व्यक्ति की मौत हो जाने से प्रदेश में मरने वालों की संख्या बुधवार को बढ़कर 848 हो गयी। 

इसे भी पढ़ें: बिहार के मंत्रियों ने की राज्य के पुनर्निर्माण के लिए 'इंजीनियर' नीतीश की जमकर तारीफ

बिहार में मंगलवार अपराह्न 4 बजे से बुधवार 4 बजे तक कोरोना वायरस संक्रमण के 1575 नए मामले सामने आने से प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढकर 162632 हो गई। बिहार में पिछले 24 घंटे में 107970 नमूनों की जांच की गयी और कोरोना वायरस संक्रमित 1724 मरीज ठीक हुए। बिहार में अबतक कुल 5202209 मरीजों की जांच हुई है और अबतक कुल 148257 मरीज ठीक हुए हैं। बिहार में वर्तमान में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 13526 है और ठीक होने की दर91.16 प्रतिशत है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़