असम में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 400 के पार, 39 नए मामले

corona virus in Assam

18 नए मामले गोलाघाट जिले से, छह मामले कोकराझार से, पांच करीमगंज से, दो तिनसुकिया और शिवसागर से जबकि जोरहाट और धीमाजी से एक-एक मामले सामने आए हैं। इन 427 मरीजों में से 27 ठीक हो चुके हैं और 363 का इलाज चल रहा है। वहीं चार लोगों की मौत इस खतरनाक वायरस से हो चुकी है।

गुवाहाटी। असम के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री हेमंत विश्व सरमा ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण के 39 नए मामले आने के साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 466 हो गई है। उन्होंने बताया कि 18 नए मामले गोलाघाट जिले से, छह मामले कोकराझार से, पांच करीमगंज से, दो तिनसुकिया और शिवसागर से जबकि जोरहाट और धीमाजी से एक-एक मामले सामने आए हैं। इन 427 मरीजों में से 27 ठीक हो चुके हैं और 363 का इलाज चल रहा है। वहीं चार लोगों की मौत इस खतरनाक वायरस से हो चुकी है। अंतर-राज्य यातायात सेवा सड़क और रेल मार्ग सेवा शुरू होने के बाद यहां कोविड-19 के मामले बढ़े हैं। वहीं दो महीने तक देश में यात्री विमान सेवा बंद रहने के बाद दोबारा इसके खुलने पर अधिकारियों को आशंका है कि मामले और भी तेजी से बढ़ सकते हैं। राज्य में लौटने वाले सभी लोगों की जांच के लिए प्रशासन ने पांच क्षेत्रीय जांच शिविर शुरू किए हैं और इसी तरह की सुविधा पहले से ही जिला मुख्यालयों और स्थानीय स्तर पर उपलब्ध है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़