Agra में नर्सिंग की छात्रा का शव फंदे से लटका मिला, पुलिस जांच में जुटी
अहमद ने बताया कि सूचना मिलने पर मकान मालिक ने कमरे में जाकर देखा तो अंजू का शव रोशनदान से लटका हुआ पाया। सूचना पर न्यू आगरा पुलिस मौके पर पहुंची फिर फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया।
उत्तर प्रदेश में आगरा के न्यू आगरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत बघेल मंदिर के पास एक आवास में नर्सिंग की एक छात्रा का शव फंदे से लटका पाया गया। सहायक पुलिस आयुक्त (ताज सुरक्षा) सैयद अरीब अहमद ने शनिवार को बताया कि छात्रा डॉ.सरोजनी नायडू मेडिकल कॉलेज से नर्सिंग का कोर्स कर रही थी।
वह इटावा की रहने वाली थी और करीब एक वर्ष से किराए के मकान में रह रही थी। उन्होंने बताया कि छात्रा अंजू (22) की सहेली ने उसे कई बार फोन किया लेकिन अंजू ने फोन नहीं उठाया जिस पर उसकी सहेली ने परेशान होकर मकान मालिक को फोन किया।
अहमद ने बताया कि सूचना मिलने पर मकान मालिक ने कमरे में जाकर देखा तो अंजू का शव रोशनदान से लटका हुआ पाया। सूचना पर न्यू आगरा पुलिस मौके पर पहुंची फिर फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया।
उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और छात्रा के परिजनों को सूचना दी गयी है। उन्होंने कहा कि कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। मामले की जांच की जा रही है।
अन्य न्यूज़