ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने अहमदाबाद अस्पताल में हुई घटना पर जताया दुख

Naveen Patnaik

अहमदाबाद के कोविड-19 के मरीजों के उपचार के लिए चिह्नित नवरंगपुर इलाके के श्रेय अस्पताल में बृहस्पतिवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे आग लगी। हादसे में आईसीयू वार्ड में भर्ती पांच पुरुष और तीन महिलाओं की मौत हो गई।

भुवनेश्वर। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बृहस्पतिवार को अहमदाबाद के एक अस्पताल में आग से हुई मौतों पर दुख जताया। पटनायक ने ट्वीट किया कि अहमदाबाद के एक कोविड अस्पताल में आगजनी की घटना में लोगों की मौत से शोकाकुल हूं। ईश्वर शोक संतप्त परिवारों को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करे। घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।अहमदाबाद के कोविड-19 के मरीजों के उपचार के लिए चिह्नित नवरंगपुर इलाके के श्रेय अस्पताल में बृहस्पतिवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे आग लगी। हादसे में आईसीयू वार्ड में भर्ती पांच पुरुष और तीन महिलाओं की मौत हो गई। 

इसे भी पढ़ें: अहमदाबाद अस्पताल में आग की घटना पर PM मोदी ने जताया दु:ख, CM रूपाणी ने तत्काल जांच के दिए आदेश 

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस घटना पर शोक व्यक्त किया और गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी से बात कर हालात का जायजा लिया। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय आपदा राहत कोष से मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार दिए जाने की घोषणा भी की गई है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़