पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी के खिलाफ प्रदर्शन करेगी ओडिशा कांग्रेस

Odisha Congress

भले ही कच्चे तेल की कीमतें सबसे निचले स्तर पर हों लेकिन देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी की जा रही है जो आम लोगों पर अत्यधिक बोझ डाल रहा है।

भुवनेश्वर। कांग्रेस की ओडिशा इकाई पेट्रोल और डीजल के दामों में ‘‘अभूतपूर्व” वृद्धि के खिलाफ राज्यभर में सोमवार और मंगलवार को प्रदर्शन करेगी। पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने यह जानकारी दी। विधायक सुरेश कुमार राउत्रे ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी के खिलाफ आज केंद्रीय सरकार के कार्यालयों के सामने प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा, “हम पेट्रोल और डीजल की बढ़ी हुई कीमतों को तत्काल वापस लेने की मांग करते हैं।” कांग्रेस नेता ने कहा कि मंगलवार को पार्टी कार्यकर्ता सभी जिला एवं प्रखंड मुख्यालयों में इसी तरह का विरोध प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि राज्यव्यापी प्रदर्शन कार्यक्रम का मकसद ईंधन के बढ़ते दामों के चलते लोगों की दुर्दशा को दिखाने के साथ ही भाजपा की उन नीतियों एवं कार्यक्रमों का विरोध करने का है जो जनता पर प्रतिकूल प्रभाव डालती हैं। कांग्रेस के एक अन्य नेता ने कहा, “भले ही कच्चे तेल की कीमतें सबसे निचले स्तर पर हों लेकिन देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी की जा रही है जो आम लोगों पर अत्यधिक बोझ डाल रहा है।” उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को इनकी कीमतों को कम करने के लिए तत्काल कदम उठाने चाहिए।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़