ओडिशा ने कोरोना जांच शुल्क में कटौती की, अब 1,200 रुपये में होगी जांच
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Aug 26 2020 8:43AM
अधिकारी ने बताया कि राज्य में जांच बढ़ाने के लिए जांच शुल्क में एक हजार रुपये की कटौती की गई है। उन्होंने बताया कि शुरुआत में निजी प्रयोगशालाओं में कोविड-19 जांच के लिए 4,000 से 4,500 रुपये लिए जाते थे।
भुवनेश्वर। ओडिशा सरकार ने मंगलवार को निजी प्रयोगशालाओं में आरटी-पीसीआर पद्धति से की जाने वाली कोविड-19 जांच के लिए अधिकतम शुल्क घटाकर 1,200 रुपये कर दी है। राज्य सरकार ने तीन जुलाई को निजी प्रयोगशालाओं में आरटी-पीसीआर पद्धति से कोविड-19 जांच के लिए 2,200 रुपये अधिकतम शुल्क निर्धारित किया था। अधिकारी ने बताया कि राज्य में जांच बढ़ाने के लिए जांच शुल्क में एक हजार रुपये की कटौती की गई है। उन्होंने बताया कि शुरुआत में निजी प्रयोगशालाओं में कोविड-19 जांच के लिए 4,000 से 4,500 रुपये लिए जाते थे।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा अधिसूचना में कहा गया कि सरकार ने ध्यानपूर्वक विचार करने के बाद कोविड-19 की आरटी-पीसीआर जांच के लिए अधिकतम शुल्क1,200 रुपये (जीएसटी और अन्य शुल्क सहित) पुन:निर्धारित किया है। गौरतलब है कि भारतीय आयुर्विज्ञान एवं अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने राज्य में चार निजी प्रयोगशालाओं को कोविड-19 जांच के लिए अधिकृत किया है। ये सभी प्रयोगशालाएं राजधानी भुवनेश्वर में स्थित हैं।Odisha government fixes charge for RT-PCR COVID-19 test in four ICMR-approved labs in Bhubaneswar at Rs 1,200. pic.twitter.com/6MgLO3rNOJ
— ANI (@ANI) August 25, 2020
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़