ओडिशा सरकार ने निर्माण श्रमिकों के लिए अनुग्रह राशि बढ़ाकर छह लाख रुपये की

 construction workers
ANI

माझी ने दावा किया कि वह जनता की सरकार के मुखिया हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने स्वयं ही अनुग्रह राशि बढ़ाने की घोषणा की है और निर्माण श्रमिकों की ओर से कोई ऐसा अनुरोध नहीं आया था।

ओडिशा सरकार ने कार्यस्थल पर किसी निर्माण श्रमिक की आकस्मिक मृत्यु होने पर उसके परिवार को दी जाने वाली अनुग्रह राशि को बढ़ाकर छह लाख रुपये करने की घोषणा बुधवार को की।

मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने निर्माण श्रमिकों के एक सम्मेलन में शिरकत के दौरान यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने मौजूदा चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि को बढ़ाकर छह लाख रुपये किया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार निर्माण श्रमिकों की काम केदौरान आकस्मिक मृत्युहोने पर उसके परिजनों को छह लाख रुपये की अनुग्रह राशि देगी। माझी ने घोषणा की कि राज्य सरकार निर्माण श्रमिकों को काम के दौरान प्राकृतिक मृत्यु होने की स्थिति में भी तीन लाख रुपये की अनुग्रह राशि देगी। उन्होंने कहा कि पहले इस मद में अनुग्रह राशि दो लाख रुपये थी।

माझी ने दावा किया कि वह जनता की सरकार के मुखिया हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने स्वयं ही अनुग्रह राशि बढ़ाने की घोषणा की है और निर्माण श्रमिकों की ओर से कोई ऐसा अनुरोध नहीं आया था। उन्होंने कहा कि सरकार लोगों की स्थिति को समझती है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़