ओडिशा में कोरोना संक्रमण से सातवीं मौत, अब तक कुल 1,103 व्यक्ति संक्रमित

Coronavirus

कोरोना वायरस से हुई सात मौतों में, तीन-तीन गंजाम और खुर्दा जिलों में जबकि एक व्यक्ति की मौत कटक में हुई है।

भुवनेश्वर। ओडिशा में कोरोना वायरस से सातवीं मौत दर्ज की गई है जबकि संक्रमण के 51 नए मामले आए हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,103 पहुंच गई है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने ट्विटर पर बताया कि गंजाम जिले के 85 वर्षीय व्यक्ति की बुधवार को मौत हो गई थी। वह रक्तचाप से भी पीड़ित थे और हाल में सूरत से वापस आए थे। कोरोना वायरस से हुई सात मौतों में, तीन-तीन गंजाम और खुर्दा जिलों में जबकि एक व्यक्ति की मौत कटक में हुई है। 

इसे भी पढ़ें: देश में कोरोना वायरस के 1,12,359 मरीज, अब तक 3,435 लोगों की मौत 

संक्रमण के 51 नए मामलों में कालाहांडी और नयागढ़ जिले से 11-11, कटक से नौ, जाजपुर से पांच, गंजाम से चार, मयूरभंज से तीन, अंगुल और जगतसिंहपुर से दो-दो, संबलपुर, मलकानगिरी और पुरी जिलों से एक-एक मामला सामने आया है। 51 में से 48 मामले पृथक केंद्रों से आए हैं। राज्य में कोविड-19 के 1103 मरीजों में 343 ठीक हो चुके हैं और 753 का इलाज चल रहा हैं।

इसे भी देखें : Coronavirus ने पकड़ी रफ्तार, Sion Hospital के Video से मानवता शर्मसार 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़