ओड़िशा में हीराकुंड बांध के पास होगा जल महोत्सव का आयोजन

Odisha to replicate MP''s Jal Mahotsav at Hirakud dam
[email protected] । Jun 22 2018 3:40PM

मध्यप्रदेश में अत्यंत लोकप्रिय जल महोत्सव की तर्ज पर ओडिशा राज्य के संबलपुर जिले में स्थित हीराकुंड बांध पर एक वार्षिक जल महोत्सव आयोजन की योजना बना रहा है।

संबलपुर। मध्यप्रदेश में अत्यंत लोकप्रिय जल महोत्सव की तर्ज पर ओडिशा राज्य के संबलपुर जिले में स्थित हीराकुंड बांध पर एक वार्षिक जल महोत्सव आयोजन की योजना बना रहा है। पर्यटन निदेशक एन बी जवाले ने कहा कि राज्य पर्यटन विभाग और जिला प्रशासन प्रत्येक वर्ष पर्यटन मौसम के दौरान संयुक्त रूप से महोत्सव का आयोजन करेंगे। राज्य में पर्यटन का मौसम अक्तूबर में शुरू होता है।

उन्होंने कहा कि महोत्सव में आने वाले पर्यटक पानी से संबंधित खेल और पानी संबंधित साहसिक गतिविधियों का लुत्फ उठा सकेंगे और उन्हें हीराकुंड बांध सरोवर के पास टेंट में रहने की सुविधा मिलेगी। यहां के दौरे पर आये जवाले ने कहा, ‘यह जल केंद्रित महोत्सव होगा। यहां पर महोत्सव मध्यप्रदेश के जल महोत्सव से बेहतर तरीके से आयोजित किया जाएगा। महोत्सव की अवधि दो से तीन दिन की होगी।’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़