ओडिशा : दीवार ढहने की अलग-अलग घटनाओं में दो की मौत

 wall collapse
ANI

घटनाएं इलाके में लगातार हो रही बारिश की वजह से हुई। विशेष राहत आयुक्त ने मयूरभंज जिला कलेक्टर को तत्काल खोज एवं बचाव कार्यों के लिए आपदा प्रतिक्रिया टीमों को तैयार रखने की सलाह दी है

ओडिशा के मयूरभंज जिले में दीवार ढहने की अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि पहली घटना गोरुमहिसानी पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोटूपीट गांव में हुई जिसमें 50 वर्षीय पंगाला पिंगुआ नामक महिला की मौत हो गई। उसने बताया कि शनिवार रात को वह और परिवार के अन्य सदस्य सो रहे थे तभी कच्चे मकान की दीवार ढह गई।

पुलिस ने बताया कि उनके पति और बच्चे सुरक्षित बच निकलने में सफल रहे। पुलिस के मुताबिक दूसरी घटना शनिवार रात को ही उडाला पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत मसिंगा गांव में हुई जिसमें 52 वर्षीय टुनु बिंधानी की मकान की मिट्टी की दीवार गिरने से मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि दोनों घटनाएं इलाके में लगातार हो रही बारिश की वजह से हुई। विशेष राहत आयुक्त ने मयूरभंज जिला कलेक्टर को तत्काल खोज एवं बचाव कार्यों के लिए आपदा प्रतिक्रिया टीमों को तैयार रखने की सलाह दी है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने राज्य के कई जिलों में एक और दिन भारी बारिश जारी रहने का पूर्वानुमान लगाया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़