PM मोदी के करीबी इस पूर्व IAS अधिकारी की हुई BJP में एंट्री, मिल सकती है योगी सरकार में अहम जिम्मेदारी

PM Modi
अभिनय आकाश । Jan 14 2021 12:34PM

उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के मोहम्मदाबाद गोहना तहसील के रहने वाले शर्मा ने रिटायरमेंट वर्ष साल 2022 से पहले ही अचानक स्वैच्खिक सेवानिवृत्त लेकर सभी को चौंका दिया था। जिसके बाद से ये कयास लगाए जा रहे थे की पीएम मोदी के पसंदीदा अफसर को कोई अहम जिम्मेदारी मिल सकती है।

गुजरात कैडर के पूर्व आईएएस अधिकारी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करीबी माने जाने वाले अरविंद कुमार शर्मा राजनीति की पारी का आगाज किया। भारतीय प्रशासनिक सेवा से वीआरएस लेने वाले एके शर्मा भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता लेकर उत्तर प्रदेश की सियासत में एंट्री ली। डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की मौजूदगी में एके शर्मा ने बीजेपी की सदस्यता ली। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मैं बीजेपी में आने पर खुश हूं। उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के मोहम्मदाबाद गोहना तहसील के रहने वाले शर्मा ने रिटायरमेंट वर्ष साल 2022 से पहले ही अचानक स्वैच्छिक सेवानिवृत्त लेकर सभी को चौंका दिया था। जिसके बाद से ये कयास लगाए जा रहे थे की पीएम मोदी  के पसंदीदा अफसर को कोई अहम जिम्मेदारी मिल सकती है। सूत्रों की माने तो अरविंद कुमार शर्मा का उत्तर प्रदेश विधान परिषद में जाना तय माना जा रहा है। इसके अलावा उन्हें योगी सरकार में भी अहम जिम्मेदारी मिलने की उम्मीद है। 

इसे भी पढ़ें: तेजस की खरीद के निर्णय से आत्मनिर्भर भारत अभियान को मिलेगी मजबूती: PM मोदी

गौरतलब है कि अरविंद शर्मा की गिनती प्रधानमंत्री के पसंदीदा अफसरो में होती है। उन्होंने पीएम मोदी के साथ सीएमओ से पीएमओ तक कार्य किया है। नरेंद्र मोदी जब मुख्यमंत्री थे उस दौर में शर्मा 2001 से 2013 तक उनके साथ मुख्यमंत्री कार्यालय में काम किया करते थे। इसके बाद जब नरेंद्र मोदी ने देश की कमान संभाली तो अरविंद शर्मा पीएमओ में आ गए। 2014 में वह पीएमओ में संयुक्त सचिव के पद पर रहे और बाद में सचिव भी बने। कोरोना काल में एमएसएमई की स्थिति काफी खराब हुई तो पीएम मोदी ने अरविंद शर्मा पर ही विश्वास जताते हुए एमएसएमई मंत्रालय में सचिव पद पर भेजा। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़