अधिकारी का परिवहन मंत्री सत्येंद्र जैन पर दुर्व्यवहार का आरोप
[email protected] । Jul 27 2016 11:06AM
दिल्ली सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी परिवहन मंत्री सत्येंद्र जैन पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए मंगलवार को 15 दिन की छुट्टी पर चले गए। उन्होंने उपराज्यपाल से इस संबंध में शिकायत की है।
दिल्ली सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी परिवहन मंत्री सत्येंद्र जैन पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए मंगलवार को 15 दिन की छुट्टी पर चले गए। दिल्ली, अंडमान एवं निकोबार द्वीप सिविल सेवा के 1993 बैच के अधिकारी इंदुशेखर मिश्र परिवहन विभाग में विशेष आयुक्त पद पर कार्यरत हैं। मिश्र ने मंगलवार को उप राज्यपाल नजीब जंग से मुलाकात की और परिवहन मंत्री के कथित दुर्व्यवहार का मुद्दा उठाया।
मिश्र ने शिकायत की एक प्रति मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव को भी भेजी है। सूत्रों ने बताया कि आरटीओ को सप्ताह में सात दिन खोलने की मंत्री की योजना के मुद्दे पर दिल्ली सचिवालय में अधिकारी की उनसे बहस हो गई थी।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़