व्हाट्सएप पर आपत्तिजनक तस्वीरें पोस्ट करने वाले अधिकारी को किया गया निलंबित: महाराष्ट्र मंत्री

WhatsApp

महाराष्ट्र की महिला और बाल विकास मंत्री यशोमति ठाकुर ने कहा कि अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है और उनके खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी।

मुंबई। महाराष्ट्र की महिला और बाल विकास मंत्री यशोमति ठाकुर ने बृहस्पतिवार को कहा कि बीड जिले में एक अधिकारी को आंगनवाड़ी कर्मियों के व्हाट्सएप ग्रुप पर ‘‘आपत्तिजनक’’ सामग्री पोस्ट करने के लिए निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि एकीकृत बाल विकास योजना (आईसीडीएस) के बीड शहरी केंद्र में तैनात अधिकारी ने आंगनवाड़ी सेविकाओं के एक व्हाट्सएप ग्रुप पर ‘‘आपत्तिजनक तस्वीरें और टिप्पणियां पोस्ट कीं।’’ 

इसे भी पढ़ें: यदि अपनी व्हाट्सएप चैट को छुपाना चाहते हैं तो जानें यह सीक्रेट 

मंत्री के अनुसार, सोशल मैसेजिंग ऐप पर बनाया गया समूह आंगनवाड़ी सेविकाओं के दैनिक कार्य पर चर्चा करने के लिए है। ठाकुर ने कहा कि अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है और उनके खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़