दिल्ली के सरकारी और निजी स्कूलों में ऑफलाइन कक्षाएं फिर से शुरू होंगी

schools
प्रतिरूप फोटो
ANI

वायु गुणवत्ता सूचकांक गंभीर श्रेणी में होने के कारण दसवीं और बारहवीं कक्षा को छोड़कर अन्य कक्षाएं ऑनलाइन संचालित की जा रही थीं हालांकि 18 नवंबर को दसवीं और बारहवीं की कक्षाएं भी ऑनलाइन कर दी गई थीं।

शिक्षा निदेशालय (डीओई) ने बृहस्पतिवार को एक परिपत्र जारी कर दिल्ली के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में फिर से ऑफलाइन कक्षाएं शुरू करने की घोषणा की। परिपत्र में कहा गया है, शिक्षा निदेशालय, एनडीएमसी, एमसीडी और दिल्ली छावनी बोर्ड के अंतर्गत आने वाले सभी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त और मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों को तत्काल प्रभाव से सभी कक्षाएं ऑफलाइन संचालित करने की आवश्यकता है।

पिछले महीने 17 तारीख को राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक गंभीर श्रेणी में होने के कारण दसवीं और बारहवीं कक्षा को छोड़कर अन्य कक्षाएं ऑनलाइन संचालित की जा रही थीं हालांकि 18 नवंबर को दसवीं और बारहवीं की कक्षाएं भी ऑनलाइन कर दी गई थीं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़