ओम बिरला ने बतौर लोकसभा अध्यक्ष पूरे किए 2 साल, इस कार्यकाल के दौरान किए ये काम

om birla

17वीं लोकसभा के अध्यक्ष रुप में ओम बिरला के कार्यकाल को 2 साल पूरे हो गए हैं। ओम बिरला के बतौर लोकसभा अध्यक्ष 2 साल पूरे होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें ट्वीट कर बधाई दी और साथ इन सालों में उनके द्वारा किए गए कामों की भी उन्होंने खूब सराहना की है।

17वीं लोकसभा के अध्यक्ष रुप में ओम बिरला के कार्यकाल को 2 साल पूरे हो गए हैं। ओम बिरला के बतौर लोकसभा अध्यक्ष 2 साल पूरे होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें ट्वीट कर बधाई दी और साथ ही इन सालों में उनके द्वारा किए गए कामों की भी खूब सराहना की है।

प्रधानमंत्री मोदी ने ओम बिरला के कामों को गिनाते हुए सिलसिलेवार तरीके से ट्वीट किया। उन्होंने लिखा कि पिछले दो सालों के दौरान ओम बिरला ने कई ऐसे कदम उठाए है जिससे संसदीय लोकतंत्र मजबूत हुआ और सदन के कामकाज में इजाफा हुआ।

2019 में सर्वसम्मति से चुने गए लोकसभा अध्यक्ष

ओम बिरला ने अपने कार्यकाल के दौरान ना सिर्फ पहली बार नवनिर्वाचित युवा और महिला सासंदों को अवसर दिया बल्कि संसद की तमाम समितियों को भी मजबूती देने का काम किया। 19 जून 2019 को ही ओम बिरला को सर्वसम्मति से लोकसभा का अध्यक्ष चुना गया था।  

ओम बिरला द्वारा उठाए गए कदमों से संसदीय लोकतंत्र समद्ध हुआ और सदन के कामकाज में वृद्धि हुई। इन्हीं सब वजहों से कई ऐतिहासिक और लोक कल्याणकारी विधेयक पारित हुए। आपको बता दें कि ओम बिरला ने अपने संसदीय क्षेत्र कोटा में कोरोना के समय में कई ऐसे काम जिनको लेकर उनकी खूब तारीफ की गई। 

 2 साल के दौरान किए ये सराहनीय कार्य

 

कोविड संकट के दौरान आमजन की सहायता, कार्य उत्पादकता, नवाचार, वित्तीय सुधार, लोकतांत्रिक मूल्यों के सशक्तीकरण, युवाओं की संवैधानिक मूल्यों में आस्था में अभिवृद्धि के प्रयास, विधान मंडलों के कार्यकरण में सुधार सहित सभी मंचों पर 17वीं लोकसभा ने उल्लेखनीय कार्य किए।

दलगत मतभेदों के बावजूद देशहित और जनहित के विषयों पर माननीय सांसदों की एकजुटता विभिन्न अवसरों पर परिलक्षित हुई जिससे आमजन में लोकतंत्र के प्रति आस्था बढ़ी और जनतंत्र के इस सर्वोच्च मंदिर की प्रतिष्ठा में अभिवृद्धि हुई।

17वीं लोकसभा के अध्यक्ष के तौर पर सदन के नेता माननीय प्रधानमंत्री जी, सदन में सभी दलों के नेताओं व माननीय सदस्यों का स्नेह, सहयोग और समर्थन मिला। माननीय सदस्यों के सामूहिक प्रयासों से लोकसभा ने दो वर्षों में ऐतिहासिक सफलताएं प्राप्त कीं।

कोरोना के समय में अपने संसदीय क्षेत्र में किए जनसेवा कार्य

उन्होंने अपील सभी कोचिंग सेंटर के प्रबंधकों से अपील की कि देशभर के ऐसे बच्चे जिन्होंने कोरोना के कारण अपने माता-पिता या परिवार के कमाने वाले सदस्य को खोया है और वो मेडिकल या इंजीनियरिंग के एंट्रेस एग्जाम की तैयारी के लिए कोटा आते हैं तो उन्हें मुफ्त में कोचिंग दी जाए और होस्टल की व्यवस्था की जाए। कोचिंग सेंटर्स के प्रबंधकों ने उनकी अपील पर फ्री एंट्रेस एग्जाम की तैयारी और होस्टल की मुफ्त सुविधा का ऐलान कर दिया। 

उन्होंने ऐलान किया कि कोटा में जिन बच्चों के माता-पिता या कमाने वाले सदस्य की कोरोना के कारण जान गई हैं, उन बच्चों की पढ़ाई उसी स्कूल किताबों और यूनीफार्म की व्यवस्था के साथ निशुल्क रहेगी। 

2019 में कोटा से लगातार दूसरी बार जीते

कोरोना की दूसरी लहर के दौरान हेल्पलाइन सेवा भी शुरु की। जिसके जरिए ऑक्सिजन सिलेंडर, कोरोना से सम्बंधित सभी दवाई भी आम आदमी के उपलब्ध कराई गईं। सभी जरुरतमंदों को अस्पताल में भर्ती कराने में सहायता से लेकर एंबुलेंस सेवा भी उपलब्ध कराई गई। जिन लोगों को अस्पताल में भर्ती होने में देरी हों रही थी उन्हें बाहर ऑक्सिजन देने की व्यवस्था की कराई गई। 

आपको बता दें कि साल 2019 में ओम बिरला ने लगातार दूसरी बार कोटा से जीत दर्ज की थी। इसके बाद उन्हें लोकसभा का स्पीकर बनाया गया। उन्होंने इस पद पर सुमित्रा महाजन की जगह ली थी। बतौर अध्यक्ष ओम बिरला संसद के कामकाज को समृद्ध बनाने की कोशिशों और विभिन्न विषयों पर होने वाली बहसों में ज्यादा से ज्यादा लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने पर बल देते हैं। 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़