राजभर का योगी पर कटाक्ष, गंगा में डुबकी लगाने से बेहतर राममंदिर बनवा दें

om-prakash-rajbhar-attacks-on-yogi-adityanath-over-kumbh-and-ram-mandir-constratuction
[email protected] । Jan 31 2019 11:26AM

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने कटाक्ष करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रयागराज पहुंच कर मंत्रियों के साथ गंगा में डुबकी लगा रहे हैं।

देवरिया। उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने अपनी ही सरकार पर हमलावर होते हुए कहा कि भाजपा से साधु-संत ही नहीं, राम मंदिर बनवाने के लिए जो लोग रात दिन लगे हैं वे सभी लोग नाराज हैं और यही वजह है कि सरकार इन्हें खुश करने में परेशान है।

इसे भी पढ़ें : धर्म संसद में राममंदिर की तारीख का ऐलान, संतों ने कहा- 21 फरवरी से होगा निर्माण

उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री प्रयागराज पहुंच कर मंत्रियों के साथ गंगा में डुबकी लगा रहे हैं। मंत्री ने कहा कि इससे बेहतर होता कि वह अयोध्या में राम मंदिर बनवा दें और उसमें सभी जातियों के पुजारी रखे जाने चाहिए। राजभर बुधवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा गरीब सवर्णो के लिए जिस तरह से केंद्र सरकार ने पहल किया उसी तरह की पहल पिछड़े और दलित वर्ग के गरीबों के लिए भी करते हुए आरक्षण में बंटवारा किया जाना चाहिए।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़