कोरोना संक्रमण की चपेट में आए उमर अब्दुल्ला, बोले- डॉक्टरों की सलाह पर मैं घर में पृथकवास में हूं

Omar Abdullah

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने अपने ट्वीट में कहा कि वह उन लोगों के आभारी हैं जिन्होंने उनके स्वस्थ होने की कामना की। उन्होंने कहा कि... मैं व्यक्तिगत रूप से जवाब नहीं देने के लिए खेद जताता हूं।

श्रीनगर। नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने स्वयं शुक्रवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उमर ने ट्वीट कर कहा, ‘‘मैंने करीब एक साल तक इस वायरस से बचने की पूरी कोशिश की लेकिन आखिरकार इसकी चपेट में आ ही गया। मैं आज दोपहर बाद कोविड-19 से संक्रमित हो गया हूं।मुझमें कोई लक्षण नहीं हैं। डॉक्टरों की सलाह पर मैं घर में पृथकवास में हूं तथा ऑक्सीजन स्तर आदि जैसे मापदंडों की निगरानी कर रहा हूं।’’ उनके पिता फारूक अब्दुल्ला भी पिछले हफ्ते कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे और वह अब इससे उबर रहे हैं। 

इसे भी पढ़ें: टीकाकरण की रफ्तार काफी धीमी, अगले कुछ माह भारत के लिए महत्वपूर्ण: ऑक्सफोर्ड इकनॉमिक्स 

उमर ने अपने ट्वीट में कहा कि वह उन लोगों के आभारी हैं जिन्होंने उनके स्वस्थ होने की कामना की। उन्होंने कहा कि... मैं व्यक्तिगत रूप से जवाब नहीं देने के लिए खेद जताता हूं। अगले कुछ दिनों तक मैं इस वायरस को पराजित करने पर ध्यान केंद्रित करूंगा और लड़ाई जीतने के बाद वापस यहां आऊंगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़