उमर व महबूबा ने किश्त में आरएसएस नेता की हत्या की निंदा की

omar-mehbooba-condemn-killing-of-rss-leader-in-kishtar

आरएसएस नेता और उनके निजी सुरक्षा गार्ड की मंगलवार को उस वक्त हत्या कर दी गई जब किश्तवाड़ शहर में आतंकवादियों ने एक स्वास्थ्य केंद्र पर गोलीबारी की। अधिकारियों ने इसके बाद इलाके में कर्फ्यू लगा दिया और सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील क्षेत्र में कानून व्यवस्था कायम रखने के लिये सेना को बुलाया।

 श्रीनगर। पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती ने जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ जिले मेंमंगलवार को आरएसएस के एक नेता और उनके निजी सुरक्षा अधिकारी की हत्या की निंदा की। अब्दुल्ला ने अपने ट्वीट में कहा ‘‘चंद्रकांत और उनके निजी सुरक्षा अधिकारी की किश्तवाड़ में आज की गई बर्बर हत्या की स्पष्ट शब्दों में निंदा करता हूं।मुझे उम्मीद है कि इलाके के लोग प्रशासन के साथ सहयोग करेंगे और शांति कायम रखेंगे।’’

इसे भी पढ़ें: कश्मीर में अलग PM की बात होगी तो अनुच्छेद 370, 35ए हटाने के अलावा विकल्प नहीं: राजनाथ

हत्या की निंदा करते हुए महबूबा मुफ्ती ने घटना की जांच की मांग की। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘आतंक के इस कृत्य की निंदा करती हूं। ऐसा लगता है कि सांप्रदायिक तनाव भड़काने की बड़ी योजना का यह हिस्सा है। जम्मू कश्मीर के राज्यपाल से घटना की जांच कराने और किश्तवाड़ के लोगों से शांति और सौहार्द कायम रखने की अपील करती हूं।’’

इसे भी पढ़ें: कश्मीर से अनुच्छेद 35A और 370 को खत्म करने का भाजपा ने लिया संकल्प

आरएसएस नेता और उनके निजी सुरक्षा गार्ड की मंगलवार को उस वक्त हत्या कर दी गई जब किश्तवाड़ शहर में आतंकवादियों ने एक स्वास्थ्य केंद्र पर गोलीबारी की। अधिकारियों ने इसके बाद इलाके में कर्फ्यू लगा दिया और सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील क्षेत्र में कानून व्यवस्था कायम रखने के लिये सेना को बुलाया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़