ओमप्रकाश राजभर बोले- बेरोजगार युवाओं को डरा रहे हैं योगी आदित्यानाथ

Omprakash Rajbhar

इसके साथ राजभर ने कहा कि योगी सरकार ने साढ़े 4 वर्ष तक पिछड़े-दलित और वंचित वर्ग के हकों को सिर्फ लूटने का काम किया है। राजभर ने चेताया आप चिंता ना कीजिए मुख्यमंत्री योगी, ‘भागीदारी संकल्प मोर्चा’ आपको दोबारा सीएम की कुर्सी पर बैठने नहीं देगा।

लखनऊ। भाजपा सरकार के खिलाफ अपने बयानों से चर्चा में रहने वाले यूपी के पूर्व कैबिनेट मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने अपने एक ट्वीट में सीएम योगी आदित्यानाथ पर निशाना साधाते हुए कहा है कि  यूपी के मुख्यमंत्री युवाओं को डराने की कोशिश कर रहे हैं। उनकी प्रॉपर्टी जब्त करने की धमकी दे रहे हैं। उन्होंने सीएम से सवाल किया कि 69000 शिक्षक भर्ती में से 5844 पद जो पिछड़े एवं दलितों के लिए आरक्षित हैं? उनका हक क्यों लूटा गया। यूपी के नौजवान अपने हक की आवाज भी ना उठा सकें ?  इसलिए उनकी सरकार धमकी देकर नौजवानों की आवाज को खामोश करना चाहती हैं। इसके साथ राजभर ने कहा कि योगी सरकार ने साढ़े 4 वर्ष तक पिछड़े-दलित और वंचित वर्ग के हकों को सिर्फ लूटने का काम किया है। राजभर ने चेताया आप चिंता ना कीजिए मुख्यमंत्री योगी, ‘भागीदारी संकल्प मोर्चा’ आपको दोबारा सीएम की कुर्सी पर बैठने नहीं देगा। धमकी का जवाब 2022 में जरूर मिलेगाण् उत्तर प्रदेश का युवा आपकी जमानत जब्त कराने के लिए बूथ पर तैयार बैठा है।

इसे भी पढ़ें: COVID-19 से पैरेंट्स को खोने वाले बच्चों के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए सरकार लॉन्च करेगी पोर्टल!

गौरतलब है कि सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर की लगातार कभी आप सांसद संजय सिंह तो कभी भीम आर्मी संस्थापक चंद्रशेखर से मुलाकात होती है। इसके अलावा वह समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से भी मिलते हैं। तो प्रगतिशील समाजवादी पार्टी अध्यक्ष शिवपाल यादव से ही नहीं राजभर की मुलाकात एआईएमआईएम के असदुद्दीन ओवैसी से भी होती रहती है। ऐसे में राजभर और यूपी के पूर्व कैबिनेट मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा ने प्रेशर पॉलिटिक्स के तहत भागीदारी संकल्प मोर्चा का निर्माण किया है। जिसमें कई छोटी.छोटी राजनीतिक पार्टियां हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़