Karnataka Elections: मिशन कर्नाटक पर PM मोदी, कहा- ये विजय संकल्प नहीं बल्कि विजय रैली की तरह ही है

PM Modi
ANI
अभिनय आकाश । Mar 25 2023 4:24PM

कर्नाटक की रैली में पीएम मोदी ने कहा कि हर बार देखा है कि आपका आशीर्वाद बढ़ता जाता है। मैं कर्नाटक बीजेपी को धन्यवाद करना चाहता हूं, जिनके प्रयास से मैं यहां आया हूं। ये विजय संकल्प नहीं बल्कि विजय रैली की तरह है।

कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चिक्कबल्लापुर, बेंगलुरु और दावणगेरे में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए राज्य पहुंचे। पीएम ने चिक्काबल्लापुर में श्री मधुसूदन साई इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च का उद्घाटन किया। उन्होंने बेंगलुरु में बहुप्रतीक्षित व्हाइटफील्ड मेट्रो का भी उद्घाटन किया। वह दावणगेरे में एक मेगा रैली को संबोधित किया। कर्नाटक की रैली में पीएम मोदी ने कहा कि हर बार देखा है कि आपका आशीर्वाद बढ़ता जाता है। मैं कर्नाटक बीजेपी को धन्यवाद करना चाहता हूं, जिनके प्रयास से मैं यहां आया हूं। ये विजय संकल्प नहीं बल्कि विजय रैली की तरह है। 

इसे भी पढ़ें: Karnataka: चिकबल्लापुर में मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन, PM बोले- भारत ने विकसित होने का लिया है संकल्प

दावणगेरे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज विजय संकल्प रैली हो रही है, उसी समय हमारे कर्नाटक में कलबुर्गी में, जो कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की कर्मभूमि है, आज वहां मेयर, उप-मेयर का चुनाव था और वहां भाजपा  के मेयर, उप-मेयर जीत गए। कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के घर में भाजपा का विजय डंका बज गया। ये एक प्रकार से विजय संकल्प रैली का शुभ संकेत है कि विजय यात्रा आरंभ हो चुकी है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़