भ्रष्टाचार के आरोपों पर मप्र के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, परिवार का मामला है, कुछ नहीं बोलूंगा

on-the-allegations-of-corruption-the-health-minister-of-mp-said-it-is-a-matter-of-family-i-will-not-say-anything
[email protected] । Sep 5 2019 6:32PM

मीडिया की खबरों के मुताबिक इन बयानों में दोनों कांग्रेस विधायकों ने यह आरोप भी लगाया है कि लोक स्वास्थ्य मंत्री के इंदौर निवासी बेटे नीतीश के जरिये घूस की रकम की मांग की जाती है। इन आरोपों के बारे में प्रतिक्रिया मांगे जाने पर सिलावट ने यहां बृहस्पतिवार को संवाददाताओं से कहा, मैं (इन आरोपों पर) कोई भी टिप्पणी नहीं करना चाहता।

 इंदौर। मध्यप्रदेश में सत्तारूढ़ कांग्रेस में कलह को शांत किये जाने के प्रयासों के बीच पार्टी के दो विधायकों ने राज्य के लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री तुलसीराम सिलावट परनिशाना साधते हुए उनके विभाग में भ्रष्टाचार के आरोप लगाये हैं। हालांकि सिलावट ने इन आरोपों पर टिप्पणी से साफ इंकार करते हुए कहा है कि यह उनके (कांग्रेस के) परिवार का मामला है। प्रदेश के भिंड जिले के गोहद क्षेत्र के कांग्रेस विधायक रणवीर सिंह जाटव और मुरैना जिले के अम्बाह क्षेत्र के कांग्रेस विधायक कमलेश जाटव ने हाल ही में अलग-अलग बयानों में सिलावट पर आरोप लगाये हैं कि उनके विभाग में कर्मचारियों के तबादलों और अन्य कामों में भ्रष्टाचार हो रहा है।

इसे भी पढ़ें: दुष्प्रचार और गुस्से के माध्यम से उन्हें मजबूत बनाने वाले को शिक्षक दिवस पर राहुल ने कहा धन्यवाद

मीडिया की खबरों के मुताबिक इन बयानों में दोनों कांग्रेस विधायकों ने यह आरोप भी लगाया है कि लोक स्वास्थ्य मंत्री के इंदौर निवासी बेटे नीतीश के जरिये घूस की रकम की मांग की जाती है। इन आरोपों के बारे में प्रतिक्रिया मांगे जाने पर सिलावट ने यहां बृहस्पतिवार को संवाददाताओं से कहा,  मैं (इन आरोपों पर) कोई भी टिप्पणी नहीं करना चाहता। यह हमारा पारिवारिक मामला है।  उन्होंने कहा,  मैं 35 सालों से राजनीति में हूं और आप (मीडिया) मेरा चरित्र जानते हैं।  इस बीच, स्वास्थ्य मंत्री के बेटे नीतीश ने दोनों कांग्रेस विधायकों के आरोप खारिज किये। उन्होंने कहा,  ये आरोप निराधार हैं और संभवत: किसी गलतफहमी के चलते लगाये हैं।

इसे भी पढ़ें: चिदंबरम की जमानत याचिका खारिज, भेजे गए तिहाड़ जेल

वैसे मेरे पिता पहले ही कह चुके हैं कि यह उनके कांग्रेस परिवार का मामला है। इसलिये मैं इस विषय में ज्यादा बात नहीं करना चाहता।  गौरतलब है कि प्रदेश कांग्रेस की गुटीय राजनीति में सिलावट वरिष्ठ कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया खेमे के वफादार नेताओं में शुमार किये जाते हैं। हालांकि, दिलचस्प बात यह है कि स्वास्थ्य मंत्री पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाकर उनकी फजीहत कराने वाले दोनों कांग्रेस विधायक भी सिंधिया गुट से ही जुड़े बताये जाते हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़