जम्मू-कश्मीर के मौजूदा हालात पर कांग्रेस ने संसद के दोनों सदनों में कार्यस्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया

on-the-current-situation-in-jammu-and-kashmir-congress-gave-notice-of-the-adjournment-motion-in-both-houses-of-parliament
[email protected] । Aug 5 2019 11:08AM

पीपल्स कॉन्फ्रेंस नेता सज्जाद लोन को लेकर भी यही सूचना है। पिछले दिनों सरकार ने पर्यटकों, अमरनाथ यात्रियों को घाटी में रहने की अवधि में कटौती करने का परामर्श जारी किया था और अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की थी जिसके बाद से राज्य में हलचल तेज हो गई।

नयी दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के मौजूदा हालात की पृष्ठभूमि में कांग्रेस ने संसद के दोनों सदनों में कार्यस्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है। सूत्रों के मुताबिक पार्टी की ओर से लोकसभा और राज्यसभा में कार्यस्थगन प्रस्ताव के नोटिस दिए गए हैं। पार्टी इस मामले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जवाब की मांग करेगी। सूत्रों का कहना है कि विपक्षी दलों ने इसी मामले पर बैठक भी की है। गौरतलब है कि कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर में मुख्यधारा के कई नेताओं को नजरबंद किये जाने की निंदा की है। उसका कहना है कि राज्य को मिली संवैधानिक गारंटी को बरकरार रखा जाना चाहिए।

गौरतलब है कि कश्मीर में अभूतपूर्व सुरक्षा और हलचल के बीच मुख्यधारा के कई बड़े नेताओं को नजरबंद कर दिया गया है। पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती और उमर अब्दुल्ला को आधी रात उनके घर में नजरबंद किया गया। पीपल्स कॉन्फ्रेंस नेता सज्जाद लोन को लेकर भी यही सूचना है। पिछले दिनों सरकार ने पर्यटकों, अमरनाथ यात्रियों को घाटी में रहने की अवधि में कटौती करने का परामर्श जारी किया था और अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की थी जिसके बाद से राज्य में हलचल तेज हो गई।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़