आंकड़ों पर किरकिरी तो बंगाल ने स्वास्थ्य सचिव को हटाया, लॉकडाउन में कई IAS अफसर का हुआ तबादला

mamata
अभिनय आकाश । May 13 2020 2:55PM

पश्चिम बंगाल सरकार ने स्वास्थ्य सचिव विवेक कुमार का तबादला पर्यावरण विभाग में किया है और नारायण स्वरूप निगम को नया स्वास्थ्य सचिव नियुक्त किया है। गौरतलब है कि महामारी के दौर में बीते एक महीने के भीतर बंगाल कई आईएएस अधिकारियों के फेरबदल का गवाह बना है।

पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी सरकार ने कोविड-19 आंकड़ों को लेकर हंगामे के बीच स्वास्थ्य विभाग में अपने सर्वोच्च रैंक वाले आईएएस अफसर का तबादला कर दिया है। पश्चिम बंगाल सरकार ने स्वास्थ्य सचिव विवेक कुमार का तबादला पर्यावरण विभाग में किया है और नारायण स्वरूप निगम को नया स्वास्थ्य सचिव नियुक्त किया है। गौरतलब है कि महामारी के दौर में बीते एक महीने के भीतर बंगाल कई आईएएस अधिकारियों के फेरबदल का गवाह बना है। 

इसे भी पढ़ें: भूपेश बघेल ने किया ममता का समर्थन, PM मोदी पर एकतरफा फैसले का आरोप लगाया

निम्नलिखित सरकारी अधिकारियों को विभिन्न खुलासे के बाद स्थानांतरित किया गया है:

  • राशन घोटाला सामने आने के बाद खाद्य सचिव का तबादला कर दिया गया।
  • पं. बंगाल की ममता बनर्जी सरकार ने मुर्शिदाबाद के एसपी अजीत सिंह यादव का तबादला कर दिया गया। मुर्शिदाबाद जिले के एक मस्जिद में लॉकडाउन के दौरान कई लोग इकट्ठा हो कर नमाज पढ़ रहे थे। उसी दौरान मुर्शिदाबाद पुलिस वहां पहुंच कर मस्जिद को खाली करवाया था। 
  • कोविड-19 से मुकाबले के लिए खराब बुनियादी सुविधाओं को लेकर नर्सों ने विरोध दर्ज किया था। जिसके बाद सीएमएचओ, हावड़ा का तबादला कर दिया गया।
  • पश्चिम बंगाल सरकार ने शुक्रवार को दार्जिलिंग के जिला मजिस्ट्रेट संजय बंसल को इस पद से हटाते हुए उनका तबादला स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में कर दिया। 
  • उत्तरी बंगाल मेडिकल कॉलेज में हंगामे के बाद दार्जिलिंग के डीएम को हटा दिया गया। 
  • बंगाल के पश्चिम बर्धमान एक क्वारटाइन सेंटर में खराब व्यवस्था को लेकर प्रदर्शन के बाद डीएम को हटा दिया गया।
  • हावड़ा जिले के टिकियापाड़ा में लाॅकडाउन का उल्लंघन करने वालों को हटाने गई पुलिस की टीम पर हुए हमले के मामले में के चलते हावड़ा नगर निगम के आयुक्त बिजिन कृष्णा को हटा दिया गया है। 
  • सरकार द्वारा मृत्यु में कोरोना को कारण न बताने की खबरे वायरल होने के बाद मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज के चिकित्सा अधीक्षक और उपाध्यक्ष को स्थानांतरित कर दिया गया। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़