केंद्र के विवादित आदेश पर चिदंबरम ने कहा, ऑर्वेलियन शासन कायम होने वाला है

on-the-disputed-order-of-the-center-chidambaram-said-the-orwellian-government-is-going-to-be-established
[email protected] । Dec 21 2018 7:19PM

चिदंबरम ने कहा कि उन्होंने मामले का अध्ययन नहीं किया है। पूर्व गृह मंत्री ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, ‘‘मैं बगैर पुख्ता तैयारी के कोई जवाब नहीं देना चाहता, लेकिन कोई कंप्यूटरों की निगरानी करने जा रहा है, इसमें आपके (कंप्यूटर) भी शामिल हैं।

 बेंगलूर। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने शुक्रवार को केंद्र के उस कदम की आलोचना की जिसके तहत 10 सुरक्षा और खुफिया एजेंसियों को ‘‘किसी कंप्यूटर’’ पर ‘‘किसी भी सूचना’’ को देखने या उनकी निगरानी करने का अधिकार दिया गया है। चिदंबरम ने केंद्र के इस आदेश पर कहा कि भारत में ‘‘ऑर्वेलियन शासन कायम होने वाला है।’’ ‘ऑर्वेलियन’ शब्द किसी ऐसी राजनीतिक व्यवस्था के बारे में बताने के लिए इस्तेमाल किया जाता है जिसमें सरकार लोगों की जिंदगी के हर हिस्से को नियंत्रित करना चाहती है। प्रसिद्ध साहित्यकार जॉर्ज ऑर्वेल ने अपने उपन्यास ‘नाइनटीन एटी फोर’ में इससे मिलती-जुलती स्थिति को चित्रित किया है।

हालांकि, चिदंबरम ने कहा कि उन्होंने मामले का अध्ययन नहीं किया है। पूर्व गृह मंत्री ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, ‘‘मैं बगैर पुख्ता तैयारी के कोई जवाब नहीं देना चाहता, लेकिन कोई कंप्यूटरों की निगरानी करने जा रहा है, इसमें आपके (कंप्यूटर) भी शामिल हैं। ऑर्वेलियन शासन और क्या होता है? जॉर्ज ऑर्वेलियन (शासन) कायम होने वाला है।’’ कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘यह निंदनीय है। लेकिन मैं बता दूं कि मैंने मामले का अध्ययन नहीं किया है। इसलिए मेरे जवाब को आखिरी जवाब के तौर पर नहीं लें।’’

यह भी पढ़ें: कोई धर्म एक दूसरे से बड़ा नहीं, सृष्टिकर्ता एक है: फारूक अब्दुल्ला

किसानों की कर्ज माफी के मुद्दे पर आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन और अन्य अर्थशास्त्रियों के विचार पर चिदंबरम ने कहा कि उन्हें खेती का अनुभव हासिल करने के बाद ही इस पर टिप्पणी करनी चाहिए। कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘दो एकड़ जमीन लें और खेती करें। फिर आप जाकर उनसे पूछें कि किसानों की कर्ज माफी पर उनकी राय क्या है।’’ हाल में मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ की कांग्रेस शासित सरकारों ने सत्ता में आने के कुछ ही दिनों के भीतर किसानों की कर्ज माफी के फैसले की घोषणा की है। चिदंबरम ने कहा कि किसानों की कर्ज माफी राजनीति के लिए अच्छी है या बुरी, यह अर्थशास्त्री नहीं बल्कि लोग तय करेंगे। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़