मनमोहन के खिलाफ कथित टिप्पणी के मुद्दे पर सत्तापक्ष और कांग्रेस में नोकझोंक

On the issue of alleged remarks against Manmohan, the Naxalites in the ruling party and the Congress

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के खिलाफ की गई कथित टिप्पणी को लेकर प्रधानमंत्री से माफी मांगने की मांग पर लोकसभा में कांग्रेस एवं सत्ता पक्ष के बीच नोकझोंक की स्थिति देखने को मिली।

नयी दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के खिलाफ की गई कथित टिप्पणी को लेकर प्रधानमंत्री से माफी मांगने की मांग पर लोकसभा में कांग्रेस एवं सत्ता पक्ष के बीच नोकझोंक की स्थिति देखने को मिली। सदन में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री से माफी की मांग की तो दूसरी तरफ संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार ने मांग को खारिज करते हुए कहा कि विपक्षी पार्टी बेवजह सदन की कार्यवाही बाधित कर रही है। इस मामले पर हंगामे के कारण दिन में लोकसभा की कार्रवाई दो बार स्थगित होने के बाद जब दो बजे कार्रवाई शुरू हुई तो कांग्रेस के सदस्यों ने फिर से हंगामा शुरू कर दिया।

कांग्रेस के नेता खड़गे ने मनमोहन सिंह के खिलाफ की गई कथित टिप्पणी के संदर्भ में बोलने के लिए खड़े हुए तो लोकसभा उपाध्यक्ष एम थम्बी दुरई ने और ‘स्थावर संपत्ति अधिग्रहण एवं अर्जन (संशोधन) विधेयक’ पर चर्चा को आगे बढ़ाया। इसके बाद गौरव गोगोई सहित कांग्रेस के कई सदस्यों ने आसन के निकट पहुंचकर नारेबाजी शुरू कर दी। इस दौरान खड़गे ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री (मनमोहन) के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की गई है। हम चाहते हैं कि सरकार इस पर माफी मांगे।

उन्होंने कहा, ‘‘जो इस सदन के सदस्य नहीं है उनके खिलाफ टिप्पणी की गई। ऐसे में इस टिप्पणी को सदन कर कार्यवाही से निकाल देना चाहिए।’’ इस बीच सत्तापक्ष के कई सदस्यों ने भी हंगामा किया। इस दौरान संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार ने कहा कि कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है। कांग्रेस सदन कार्यवाही को बाधित कर रही है। उपाध्यक्ष महोदय आपसे मेरा आग्रह है कि कार्यवाही को आगे बढ़ाएं।

मैं तृणमूल के सदस्य (कल्याण बनर्जी) से भी कहना चाहता हूं कि वह अपनी बात (विधेयक पर चर्चा में भाग लेते हुए) जारी रखें। उन्होंने कहा कि मेरा कांग्रेस के मित्रों से आग्रह है कि वे कार्यवाही में भाग लें। सदन में अधिकांश सदस्य कार्यवाही चलाने के पक्ष में हैं और केवल कांग्रेस पार्टी बाधा डाल रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़