प्रधानमंत्री बनने संबंधी राहुल के बयान पर NCP ने कहा, इसमें कुछ भी गलत नहीं

On the statement of Rahul being the prime minister, NCP said, nothing wrong in this
[email protected] । May 8 2018 7:24PM

राकांपा ने आज कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के उस बयान में कुछ भी गलत नहीं है जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर उनकी पार्टी 2019 के लोकसभा चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरती है तो वह प्रधानमंत्री बनने को तैयार हैं।

मुंबई। राकांपा ने आज कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के उस बयान में कुछ भी गलत नहीं है जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर उनकी पार्टी 2019 के लोकसभा चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरती है तो वह प्रधानमंत्री बनने को तैयार हैं। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) 2004 से 2014 तक संप्रग सरकार का हिस्सा रही थी। राकांपा के अगले साल होने वाले आम चुनावों में कांग्रेस के साथ फिर से गठबंधन करने की संभावना है। राकांपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता नवाब मलिक ने कहा कि राहुल के बयान में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं है। 

उन्होंने कहा, ‘‘अगर लोग कांग्रेस को देश पर शासन करने की जिम्मेदारी सौंपते हैं तो वह (राहुल गांधी) प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे।’’ मलिक ने कहा कि राकांपा प्रमुख शरद पवार पहले ही साफ कर चुके हैं कि वह प्रधानमंत्री पद की दौड़ में नहीं हैं क्योंकि उनकी पार्टी कुछ ही सीटों पर चुनाव लड़ती है और उसके सांसदों की संख्या सीमित है। इससे पहले आज बेंगलूरू में राहुल ने कहा कि अगर उनकी पार्टी 2019 के लोकसभा चुनाव में ‘‘ सबसे बड़ी पार्टी ’’ के तौर पर उभरती है तो वह प्रधानमंत्री बनने के लिये तैयार हैं। राहुल से जब संवाददाताओं ने पूछा कि क्या वह अगला प्रधानमंत्री बनने को तैयार हैं तो उन्होंने कहा , ‘‘ यह इस बात पर निर्भर करता है कि चुनाव में कांग्रेस कैसा प्रदर्शन करती है --- मेरा कहने का आशय यह है कि अगर यह सबसे बड़े दल के तौर पर उभरती है तो हां।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़