केरल में निपाह वायरस का सामने आया एक मामला, कोई मौत नहीं

one-case-of-nipah-virus-appeared-in-kerala
[email protected] । Jun 21 2019 7:45PM

डा. हर्षवर्धन ने लोकसभा में एक सवाल के जवाब में बताया कि जून के पहले सप्ताह में निपाह वायरस के संक्रमण का मामला सामने आया था, इलाज के बाद मरीज को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी।

नयी दिल्ली। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री केरल के एर्णाकुलम जिले में इस साल अब तक निपाह वायरस से संक्रमण का सिर्फ एक मामला सामने आने की जानकारी देते हुये बताया कि राज्य में इससे मौत का कोई मामला सामने नहीं आया है। डा. हर्षवर्धन ने शुक्रवार को लोकसभा में एक सवाल के जवाब में बताया कि जून के पहले सप्ताह में निपाह वायरस के संक्रमण का मामला सामने आया था, इलाज के बाद मरीज को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी। उन्होंने बताया कि राज्य में निपाह वायरस के कुल 50 संदिग्ध मरीजों की पहचान की गयी थी और परीक्षण में इन सभी में इस वायरस का संक्रमण नहीं होने की पुष्टि हुयी। 

इसे भी पढ़ें: निपाह को लेकर केरल की यात्रा से घबराने की जरूरत नहीं : राणे

डा. हर्षवर्धन ने बताया कि एक प्रकार के चमगादड़ से फैलने वाले निपाह वायरस के संक्रमण का पता चलते ही पुणे स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वाइरॉलजी के एक दल को तत्काल प्रभाव से नमूना एकत्र करने के लिये भेजा गया। चमगादड़ों से एकत्र 36 नमूनों में 12 निपाह का संक्रमण पाया गया। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़