रोज लग सकेगी एक करोड़ लोगों को वैक्सीन ! अलग-अलग कंपनी के टीके लगाने पर सरकार ने दिया यह जवाब

vaccine
अंकित सिंह । Jun 1 2021 6:25PM

ब सरकार का दावा है कि वैक्सीन पर्याप्त मात्रा में जुलाई या अगस्त के पहले सप्ताह तक उपलब्ध हो सकती है। सरकार की ओर से यह भी दावा किया गया है कि टीके के उपलब्ध हो जाने के बाद से प्रतिदिन एक करोड़ लोगों को टीका लगाया जा सकता है।

नयी दिल्ली। देश में एक वक्त था जब कोरोना वायरस अपने चरम पर था। वर्तमान में कोरोना वायरस के नए मामलों में कमी देखी जा रही है। इन सबके बीच सरकार टीकाकरण अभियान को लेकर सक्रिय हो गई है। हालांकि मई महीने में टीकाकरण की रफ्तार बेहद धीमी दर्ज की गई है। इसका कारण यह भी था कि जिस तरीके से देश में कोरोना संक्रमण अपने चरम पर था ऐसे में टीकाकरण की मांग बढ़ गई थी। वैक्सीन की उपलब्धता कम थी। लेकिन अब सरकार का दावा है कि कोरोना वैक्सीन पर्याप्त मात्रा में जुलाई या अगस्त के पहले सप्ताह तक उपलब्ध हो सकती है। सरकार की ओर से यह भी दावा किया गया है कि टीके के उपलब्ध हो जाने के बाद से प्रतिदिन एक करोड़ लोगों को टीका लगाया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें: सक्रिय मामलों में लगातार आ रही गिरावट, 344 जिलों में संक्रमण दर पांच प्रतिशत से कम: सरकार

यह पूछे जाने पर कि एक व्यक्ति को अलग-अलग कंपनी की वैक्सीन लगाई जा सकती है, सरकार ने कहा कि इसका कोई भी प्रोटोकोल नहीं है और कोविशील्ड या कोवैक्सीन की दो खुराक लगाए जाने की समय सीमा में कोई बदलाव नहीं किया गया है। जिलों में पाबंदियों में ढील दिए जाने के बारे में केंद्र सरकार ने कहा कि ऐसे जिलों में एक हफ्ते तक संक्रमण दर पांच फीसदी से कम होनी चाहिए, 70 फीसदी से अधिक पात्र आबादी का टीकाकरण हो जाना चाहिए और कोविड-19 के उपयुक्त व्यवहार करने के लिए सामुदायिक स्तर पर जागरूकता होनी चाहिए। 

इसे भी पढ़ें: योगी के कामकाज को भाजपा ने सराहा, कोविड प्रबंधन को बताया बेमिसाल

इसने कहा कि पिछले हफ्ते 344 जिलों में संक्रमण दर पांच फीसदी से कम रही है और 30 राज्यों में कोरोना वायरस के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में कमी आई है। केंद्र सरकार ने बताया कि सात मई को कोविड-19 मामलों के उच्चतम स्तर पर पहुंचने के बाद,उनमें करीब 69 फीसदी की कमी आई है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़