आंध्र प्रदेश में कोविड-19 से एक और व्यक्ति की मौत, संक्रमण के 45 नए मामले आए सामने

Coronavirus

बुलेटिन में कहा गया है कि पिछले 24 घंटों में, गुरुवार सुबह नौ बजे तक 45 नए मामले सामने आए, जिनमें से चार चेन्नई के कोयम्बेडू बाजार से जुड़े हैं।

अमरावती। आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई, जिससे राज्य में मृतकों की संख्या 54 हो गई, जबकि 45 नए मामलों की पुष्टि होने से राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 2,605 हो गई। सरकार द्वारा बृहस्पतिवार को जारी एक बुलेटिन में कहा गया कि कुरनूल में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जिससे राज्य में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 54 हो गई। 

इसे भी पढ़ें: कोरोना से जुड़ी हजारों प्राथमिकी हो रही दर्ज, अखिलेश बोले- लगता है यह कोई चिकित्सकीय नहीं बल्कि आपराधिक समस्या है 

बुलेटिन में कहा गया है कि पिछले 24 घंटों में, गुरुवार सुबह नौ बजे तक 45 नए मामले सामने आए, जिनमें से चार चेन्नई के कोयम्बेडू बाजार से जुड़े हैं। 8,092 लोगों के नमूनों की जांच की गई। 41 मरीजों को उपचार के बाद विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई, जिसके साथ ठीक हुए लोगों की संख्या 1,680 तक पहुंच गई। राज्य में अब 718 रोगियों का इलाज चल रहा है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़