मुठभेड़ में एक गैंगस्टर और पुणे के दो पुलिसकर्मी घायल

[email protected] । Aug 11 2016 2:53PM

गुजरात के वडोदरा शहर में हुई एक मुठभेड़ में महाराष्ट्र की पुणे अपराधा शाखा के दो पुलिसकर्मी और एक गैंगस्टर घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

वडोदरा। गुजरात के वडोदरा शहर में हुई एक मुठभेड़ में महाराष्ट्र की पुणे अपराधा शाखा के दो पुलिसकर्मी और एक गैंगस्टर घायल हो गए। पुलिस ने आज बताया कि पुणे की अपराध शाखा का दल यहां (पुणे के) गजानन मारने गिरोह के सदस्य सागर राजपूत को पकड़ने के लिए आया था जो महाराष्ट्र में हत्या के एक मामले तथा कई अन्य मामलों में वांछित था। सादी वर्दी में आया पुलिस दल बुधवार रात करीब दस बजे राजपूत तक पहुंचा जो नेहरू भवन के पीछे एक जगह स्कूटर पर बैठकर कहीं जा रहा था। पुलिस दल को देखकर उसने भागने की कोशिश की।

पुलिस ने कहा कि इसके बाद राजपूत और पुलिस दल के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई जो करीब बीस मिनट तक चली और दोनों ओर से तकरीबन 12 गोलियां चलीं। उन्होंने बताया कि एक पुलिसकर्मी को सीने में गोली लगी जबकि एक अन्य की टांग जख्मी हो गई। मुठभेड़ में राजपूत का पैर भी जख्मी हुआ और वह एक आवासीय इलाके की दीवार कूद कर उसके पीछे छिप गया। बाद में, राजपूत को स्थानीय पुलिस की मदद से पकड़ लिया गया। इससे पहले इलाके के निवासियों ने दीवार के पीछे उसके छिपे होने के बारे में पुलिस को सूचित किया था। नगर पुलिस आयुक्त ई. राधाकृष्णन और अन्य अफसर मौके पर पहुंचे। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ''हम शहर में राजपूत की पत्नी का और उसके अन्य संपर्कों का तथा उसके द्वारा इस्तेमाल किए गए हथियार का पता लगाने की कोशिश रहे हैं।’’ उन्होंने कहा कि मामले की छानबीन जारी है।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़