रूडकी के भगवानपुर में दो पक्षों के बीच झड़प में एक की मौत

[email protected] । May 7 2016 5:40PM

हरिद्वार जिले के रूडकी के भगवानपुर क्षेत्र में आज दो पक्षों के बीच झडप के दौरान हुई फायरिंग में एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि आधा दर्जन से अधिक घायल हो गये।

देहरादून। हरिद्वार जिले के रूडकी के भगवानपुर क्षेत्र में आज दो पक्षों के बीच झडप के दौरान हुई फायरिंग में एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि आधा दर्जन से अधिक घायल हो गये। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे भगवानपुर के पुलिस थानाध्यक्ष सूर्यभूषण सिंह नेगी ने बताया कि भगवानपुर क्षेत्र के ननेडा आनंदपुर गांव में एक लड़की को छेड़े जाने के बाद दे समूहों के बीच तीखी झड़प हो गयी। इसी दौरान दौरान अचानक फायरिंग भी होने लगी जिसमें गोली लगने से दलित समुदाय के एक व्यक्ति की मौत हो गयी।

घटना में आधा दर्जन के करीब अन्य लोग घायल भी हुए हैं। नेगी ने बताया कि मृतक की पहचान गांव के ही रहने वाले 30 वर्षीय सोलेश्वर के रूप में हुई है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि गांव में स्थिति फिलहाल सामान्य हो चुकी है और घटना के संबंध में तीन-वार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। इस बीच, उन्होंने बताया कि क्षेत्र की पंचायत के जरिये दोनों पक्षों में सुलह कराने के प्रयास भी किये जा रहे हैं ताकि भविष्य में भी घटना को लेकर गांव में स्थिति न बिगड़े।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़