कश्मीर में सुरक्षा बलों के साथ संघर्ष में एक व्यक्ति की मौत

One killed in clashes with security forces in Kashmir
[email protected] । Aug 14 2017 10:52AM

दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षा बलों एवं आतंकवादियों के बीच रविवार को मुठभेड़ के बाद विरोध प्रदर्शन करते हुए पथराव करने वाली भीड़ पर बलों की कथित कार्रवाई में एक व्यक्ति की मौत हो गई।

श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षा बलों एवं आतंकवादियों के बीच रविवार को हुई मुठभेड़ के बाद विरोध प्रदर्शन करते हुए पथराव करने वाली भीड़ पर बलों की कथित कार्रवाई में एक व्यक्ति की मौत हो गई। रविवार को मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए थे।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शोपियां के अवनीरा में मुठभेड़ स्थल के निकट रविवार रात भीड़ को तितर बितर करने के लिए सुरक्षा बलों ने गोली चलाई जिसमें मोहम्मद सईद भट (25) घायल हो गया। उन्होंने बताया कि भट को अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। अधिकारी ने बताया कि संघर्ष में 12 अन्य लोग घायल हो गए।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़