भदोही में बंदूक का डर दिखाकर एक व्यक्ति से एक लाख रुपये की लूट

gun
प्रतिरूप फोटो
creative common

निरीक्षक ने बताया कि शारदा प्रसाद की तहरीर पर तीन अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है और लुटेरों को पकड़ने के लिए वहां लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

भदोही जिले के सुरयावा थाना क्षेत्र में ‘बैंक ऑफ बड़ौदा’ की शाखा से बुधवार दोपहर रुपये निकाल कर जा रहे एक व्यक्ति से तीन बदमाशों ने बंदूक का डर दिखाकर एक लाख रुपये लूट लिए।

सुरयावा थाने के निरीक्षक राम निवास ने बताया कि शारदा प्रसाद मौर्या ने बुधवार दोपहर बैंक से 73,000 रुपये निकाले थे और उनके पास पहले से भी कुछ रुपये थे। मौर्या मकनपुर में ‘बैंक ऑफ बड़ौदा’ का ग्राहक जनसेवा केंद्र चलाते हैं।

निवास ने बताया कि शारदा प्रसाद जब भीखमा पुर गांव से गुज़र रहे थे तभी 25 से 30 साल के तीन युवकों ने अपनी मोटरसाइकिल उनकी मोटरसाइकिल के सामने खड़ी कर दी और उनमें से युवक ने उनके सीने पर रिवाल्वर सटा दी एवं उनका बैग छीन लिया।

निरीक्षक ने बताया कि तीनों युवक रुपयों से भरा बैग लूट कर फरार हो गए। निरीक्षक ने बताया कि शारदा प्रसाद की तहरीर पर तीन अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है और लुटेरों को पकड़ने के लिए वहां लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़