Rajasthan University के तरणताल में पानी में डूबने से एक छात्र की मौत
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jun 28 2024 8:41AM
गांधी नगर थाने के प्रभारी उदयभान ने बताया शव को पोस्टमार्टम के लिये सवाई मान सिंह अस्पताल की शवगृह में रखवाया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारण पता चल सकेगा।
जयपुर के गांधीनगर थाना क्षेत्र स्थित राजस्थान विश्वविद्यालय के तरणताल में बृहस्पतिवार शाम को एक छात्र की डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि मृतक छात्र की पहचान नीमकाथाना जिले के विकास यादव (21) के रूप में की गयी है।
विकास भौतिकीमें स्नातकोत्तर की पढाई कर रहा था। वह विश्वविद्यालय के आंबेडकर छात्रावास में रह रहा था। उन्होंने बताया कि तरणताल में तैरते समय बृहस्पतिवार शाम अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई और वह पानी में डूबने लगा, उसके कुछ दोस्तों ने उसे बचाने की कोशिश भी की।
गांधी नगर थाने के प्रभारी उदयभान ने बताया शव को पोस्टमार्टम के लिये सवाई मान सिंह अस्पताल की शवगृह में रखवाया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारण पता चल सकेगा।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़