जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों ने मार गिराया एक आतंकवादी

One terrorist gunned down in Kupwara Jammu Kashmir
[email protected] । Jul 26 2018 3:46PM

जम्मू कश्मीर में कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा क्षेत्र में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर सुरक्षाबलों ने हंदवाड़ा इलाके के चेक सोदुल गांव में अभियान चलाया।

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा क्षेत्र में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर सुरक्षाबलों ने हंदवाड़ा इलाके के चेक सोदुल गांव में अभियान चलाया। उन्होंने कहा कि जब छिपे हुए आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चला दीं तो खोजी अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गया। अधिकारी ने कहा कि दोनों तरफ से गोलीबारी में अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सुरक्षाबलों को 2 से 3 आतंकियों के छुपे होने की खबर मिली। जिसके तुरंत बाद सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। सर्च ऑपरेशन के दौरान गोलीबारी की भी खबरें आ रही है। हालांकि आइजीपी कश्मीर एसपी पाणि के मुताबिक मुठभेड़ में एक आतंकी को सुरक्षाबलों ने मार गिराया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़