अमरनाथ के लिये हेलीकॉप्टर टिकट की ऑनलाइन बिक्री 25 अप्रैल से
[email protected] । Apr 24 2017 10:31AM
वार्षिक अमरनाथ यात्रा के लिये हेलीकॉप्टर सेवा की टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग 25 अप्रैल से शुरू होगी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
जम्मू। वार्षिक अमरनाथ यात्रा के लिये हेलीकॉप्टर सेवा की टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग 25 अप्रैल से शुरू होगी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड (एसएएसबी) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) उमंग नरूला ने कहा है कि इस साल की यात्रा के लिये हेलीकॉप्टर टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग मंगलवार को सुबह 10 बजे से शुरू होगी।
उन्होंने कहा कि एसएएसबी ने यूटीएयर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और ग्लोबल वेक्ट्रा हेलीकॉर्प लिमिटेड को नीलग्राथ-पंजतरनी-नीलग्राथ सेक्टर और हिमालयन हेली सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड को पहलगाम-पंजतरनी-पहलगाम सेक्टर के लिये सेवा प्रदाता के तौर पर चुना है। यात्रा 29 जून से शुरू हो रही है। यात्रा सात अगस्त को रक्षा बंधन तक चलेगी।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़