ऑपेरशन समुद्र सेतु: INS जलाश्व श्रीलंका में फंसे 685 भारतीयों को लेकर स्वदेश रवाना

india

पोत के मंगलवार दोपहर से पहले तमिलनाडु के तूतीकोरिन पहुंचने की उम्मीद है। नौसेना के विदेश में फंसे भारतीयों को वापस लाने के मिशन के तीसरे चरण के तहत यह पोत सोमवार सुबह कोलंबो पहुंचा था।

कोच्चि। भारतीय नौसेना का पोत आईएनएस जलाश्व श्रीलंका में कोविड-19 लॉकडाउन के कारण फंसे 685 भारतीयों को लेकर सोमवार को स्वदेश रवाना हो गया। जहाज में सवार 685 यात्रियों में से 125 महिलाएं और सात बच्चे हैं। रक्षा सूत्रों ने यहां कहा कि जहाज सोमवार रात कोलंबो बंदरगाह से रवाना हुआ।

इसे भी पढ़ें: भारत-चीन पर तनावः China ने कहा-सीमा पर स्थिति ‘स्थिर’, दोनों पक्षों के पास ‘‘निर्बाध’’ संपर्क माध्यम

उन्होंने कहा कि इस पोत के मंगलवार दोपहर से पहले तमिलनाडु के तूतीकोरिन पहुंचने की उम्मीद है।  नौसेना के विदेश में फंसे भारतीयों को वापस लाने के मिशन के तीसरे चरण के तहत यह पोत सोमवार सुबह कोलंबो पहुंचा था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़