विपक्षियों पर जमकर बरसे जगनमोहन रेड्डी, बोले- अपनी ईर्ष्या पर काबू नहीं किया तो दिल का दौरा पड़ जाएगा

Jaganmohan Reddy
प्रतिरूप फोटो

मुख्यमंत्री वाई एस जगनमोहन रेड्डी ने आरोप लगाया कि वे चिक्की के बारे में बात नहीं करते। चंद्रबाबू नायडू और अन्य यह नहीं कहेंगे कि जगन 1900 करोड़ रुपये खर्च कर रहे हैं। वे यह नहीं कहेंगे कि वे जब सत्ता में थे तब उन्होंने केवल 500 करोड़ खर्च किये।

अमरावती। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगनमोहन रेड्डी ने विपक्षी दलों के खिलाफ अपना हमला जारी रखते हुए शुक्रवार को कहा कि तेलुगुदेशम पार्टी प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू तथा अन्य विपक्षी दलों को ‘‘रक्तचाप की बीमारी हो जाएगी और दिल का दौरा पड़ जाएगा’’ यदि उन्होंने मौजूदा प्रशासन के खिलाफ अपनी ईर्ष्या पर नियंत्रण नहीं रखा। 

इसे भी पढ़ें: जगन मोहन रेड्डी मंत्रिमंडल के सभी मंत्रियों ने दिया इस्तीफा, 11 अप्रैल को नई कैबिनेट का हो सकता है गठन 

नांदयाल में एक जनसभा में रेड्डी ने विपक्षी दलों और मीडिया के एक खास वर्ग पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि नायडू एवं अन्य विपक्षी नेता स्कूली बच्चों के लिए मध्याह्न भोजन के दौरान वितरित की जाने वाली बादाम चिक्की की पैकेजिंग पर अनावश्यक विवाद पैदा कर रहे हैं। रेड्डी ने शैक्षणिक वर्ष 2021-22 के लिए ‘जगनअन्न वसती दीवेना’ योजना के तहत दूसरी किस्त के तौर पर करीब 11 लाख विद्यार्थियों की माताओं को सांकेतिक तौर पर 1024 करोड़ रुपये का चेक प्रदान किया। 

इसे भी पढ़ें: रमजान के दौरान रोजा रखने वाले कर्मचारियों को मिली राहत, इस राज्य सरकार ने ऑफिस ड्यूटी से दी एक घंटे की छूट 

रेड्डी ने आरोप लगाया, ‘‘वे चिक्की के बारे में बात नहीं करते। चंद्रबाबू नायडू और अन्य यह नहीं कहेंगे कि जगन 1900 करोड़ रुपये खर्च कर रहे हैं। वे यह नहीं कहेंगे कि वे जब सत्ता में थे तब उन्होंने केवल 500 करोड़ खर्च किये। लेकिन वे केवल इस बात की आलोचना करते हैं कि चिक्की रैपर पर जगन की तस्वीर है। इस ईर्ष्या का कोई इलाज नहीं है। यदि यह ईर्ष्या बढ़ती है तो उनलोगों को रक्तचाप की शिकायत हो जाएगी और किसी दिन दिल का दौरा पड़ने से ‘टिकट’ कटा लेंगे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़