दुश्मन को लाभ पहुंचाने वाली राजनीति कर रहा है विपक्ष: प्रधानमंत्री

opposition-is-doing-politics-giving-benefit-to-the-enemy

‘‘इस समय देश का दुर्भाग्य है कि जहां पूरी दुनिया पाकिस्तान से जवाब मांग रही है, वहीं भारत में कुछ लोग ऐसे बयान दे रहे हैं जो देश के सुरक्षा बलों के मनोबल को कमजोर करेंगे

विशाखापत्तनम। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को विपक्षी दलों पर नये सिरे से निशाना साधते हुए उन पर दुश्मन को लाभ पहुंचाने वाली संकीर्ण राजनीति करने का आरोप लगाया और कहा कि उनका एकमात्र एजेंडा देश के विकास पर ध्यान देने के बजाय ‘मोदी को हटाने’ का है। मोदी ने यहां भाजपा की एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘इस समय देश का दुर्भाग्य है कि जहां पूरी दुनिया पाकिस्तान से जवाब मांग रही है, वहीं भारत में कुछ लोग ऐसे बयान दे रहे हैं जो देश के सुरक्षा बलों के मनोबल को कमजोर करेंगे।’’उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को आत्मचिंतन करना चाहिए, कि वे ऐसा क्या बोल रहे हैं, जिसके कारण पाकिस्तान की संसद में उनकी तारीफ की जा रही है, उनका नाम लेकर भारत पर निशाना साधा जा रहा है।

इसे भी पढ़ें: मोदी ने नरसिंह अवतार लेकर आतंकवादियों का खात्मा कियाः तमिलनाडु CM

मोदी ने कहा कि क्यों वे ऐसी राजनीति कर रहे हैं जिसका फायदा पाकिस्तान उठा रहा है? उन्होंने कहा कि राजग सरकार द्वारा दक्षिण तटीय रेलवे जोन सृजित करने का निर्णय आंध्र प्रदेश के विकास के प्रति उसकी प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करता है। प्रधानमंत्री मोदी ने यहां एक रैली को संबोधित करते हुए राज्य में केंद्र सरकार के प्रयासों एवं कार्यो का उल्लेख किया। इसे आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के बयान का जवाब माना जा रहा है । नायडू ने कहा था कि क्या उन्हें राज्य में खाली हाथ आने पर शर्मिंदगी नहीं हो रही है। नायडू का नाम लिये बिना और कांग्रेस के ओर परोक्ष संदर्भ में मोदी ने कहा कि तेदेपा सुप्रीमो को अब उन लोगों के करीब देखा जा रहा है जिन्होंने आंध्र प्रदेश स्वाभिमान को नुकसान पहुंचाया है । 

उन्होंने कहा कि हमारे ऊपर कोई बैगेज (विगत का बोझ) नहीं है, ये डर नहीं है कि कोई फाइल खुल जाएगी। मोदी ने कहा, ‘‘ हम इसलिए बड़े काम और बड़े फैसले पूरी प्रमाणिकता के साथ, तेज़ी से ले पाते हैं क्योंकि हम पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ आपकी सेवा करना चाहते हैं, आपके जीवन को आसान बनाना चाहते हैं।’’ उन्होंने कहा कि डरता वही है जिसने पाप किया हो, जिसने गलत मंशा से काम किया हो । यही डर हमारे विरोधियों को खाए जा रहा है, जिसमें बड़े-बड़े दिग्गज औऱ अपना खुद का राजवंश स्थापित करने की कोशिश में लगे लोग भी शामिल हैं।

उन्होंने कहा कि मोदी को वे इसलिए हटाना चाहते हैं क्योंकि गरीब की, मध्यम वर्ग की, किसान की, दलित की, वंचित की, शोषित के जीवन में सकारात्मक बदलाव आ रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि मोदी को वे इसलिए हटाना चाहते हैं क्योंकि बिचौलियों, दलालों, भ्रष्टाचारियों के विरुद्ध सख्ती से कार्रवाई की जा रही है। मोदी को वे इसलिए हटाना चाहते हैं क्योंकि आज देश हित में कड़े और बड़े फैसले लिए जा रहे हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़