मध्यप्रदेश में विपक्ष मुद्दा विहीन है, इसलिए करता है अनर्गल बातें: नरोत्तम मिश्रा

Narottam Mishra
सुयश भट्ट । Jun 8 2021 4:52PM

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि इनके पास कोई मुद्दा नहीं है। जब कमलनाथ प्रदेश के मुख्यमंत्री बने थे उन्होंने कभी पत्रकारों से वास्ता रिश्ता नहीं रखा। बल्कि उन्होंने पत्रकारों को बीजेपी- कांग्रेस में बांट दिया था।

भोपाल। मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में कोरोना की हालत धीरे-धीरे नियंत्रित हो रही है। शनिवार को लॉकडाउन नहीं रहेगा। उन्होंने कहा कि जहां भी संक्रमण की दर न्यूनतम होती जाएगी वहां कोरोना कर्फ्यू खत्म किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें: मध्यप्रदेश पूरी तरह से कोरोना की तीसरी लहर के लिए तैयार है: मंत्री विश्वास सारंग

गृह मंत्री ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि इनके पास कोई मुद्दा नहीं है। जब कमलनाथ प्रदेश के मुख्यमंत्री बने थे उन्होंने कभी पत्रकारों से वास्ता रिश्ता नहीं रखा। बल्कि उन्होंने पत्रकारों को बीजेपी- कांग्रेस में बांट दिया था। हालांकि मुख्यमंत्री पद जाने के बाद जाने के बाद उन्होंने पत्रकारों से माफ़ी मांगी। लेकिन आज भी वे नए शिगूफे छोड़ रहे हैं।

नरोत्तम ने कहा कि आज कांग्रेस जिन मुद्दों पर बात कर रही है वे बेबुनियाद है। उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस सत्ता में थी तब बिल्कुल विपरीत चलती थी। आज जो आरोप कांग्रेस बीजेपी और शिवराज सरकार पर लगा रही है खुद जब सत्ता में थी तब उस समय सब कुछ इसका उल्टा किया करती थी। मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस को कोई अधिकार नहीं है कुछ भी कहने का।

उन्होंने प्रधानमंत्री को लेकर कहा कि जो कार्य कांग्रेस वर्षों में नहीं कर पाई उसे प्रधानमंत्री मोदी ने कुछ ही महीनों में करके दिखा दिया। उन्होंने कोरोना के खिलाफ वैक्सीन चंद महीनों में ही बनवा दी। जिसे अब केंद्र सरकार पूरे देश को मुफ्त उपलब्ध करवा रही है। नरोत्तम ने बताया कि दीपावली तक 80 करोड़ लोगों के लिए निशुल्क खाद्यान्न की व्यवस्था कर दी गई है। ऐसे में उन्होंने कहा कि अब विपक्ष मुद्दा विहीन हो गया है इसीलिए इस प्रकार की बातें कर रहा है।

इसे भी पढ़ें: बिना वैक्सीनशन वाले पुलिसकर्मियों और अफसरों को नहीं मिलेगी फील्ड पोस्टिंग: नरोत्तम मिश्रा

वहीं कोरोना को लेकर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि 8 जून को प्रदेश में सिर्फ 535 नए प्रकरण आए हैं। जबकि प्रदेशभर में 1 हजार 376 ठीक हुए। प्रदेश में अब मात्र 7 हजार 983 एक्टिव केस हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़