किरण के नामांकन के बाद बोले अनुपम खेर, विपक्ष का एकमात्र एजेंडा मोदी को हटाना है
बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अनुपम खेर ने कहा कि मैं पिछले नौ महीने से अमेरिका में रह रहा था लेकिन सोशल मीडिया पर देख रहा हूं और समझ रहा हूं कि प्रधानमंत्री के पक्ष में लहर है।
चंडीगढ़। बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अनुपम खेर ने कहा कि विपक्ष का एकमात्र एजेंडा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को हटाना है और वह देश के लिये अपने ब्लूप्रिंट या दृष्टिकोण पर बात नहीं कर रहा। मोदी के नेतृत्व को लेकर आत्मविश्वास से भरे अनुपम ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है। अपनी पत्नी और चंडीगढ़ से भाजपा उम्मीदवार किरण खेर के नामांकन पत्र दाखिल करने के मौके पर अनुपम ने कहा कि मैं पिछले नौ महीने से अमेरिका में रह रहा था लेकिन सोशल मीडिया पर देख रहा हूं और समझ रहा हूं कि प्रधानमंत्री के पक्ष में लहर है।
इसे भी पढ़ें: फिल्म ‘होटल मुंबई’ मानवता के धर्म को रेखांकित करती है- अनुपम खेर
उन्होंने कहा कि दुर्भाग्यवश, अन्य लोगों (विपक्ष) को लेकर बहुत विश्वसनीयता नहीं है, वे केवल श्री मोदी को हटाने की बात करते हैं। वे इस बारे में बात नहीं करते कि भारत के लिये उनका ब्लूप्रिंट और दृष्टिकोण क्या है। इस बारे में बात नहीं करते कि क्या किया जाना चाहिये या वह क्या करना चाहते हैं। इसके बजाय उनका सीमित एजेंडा है कि मोदी को हटाया जाए।
नामांकन यात्रा की कुछ रंग-बिरंगी झलकियां। चंडीगढ़ शहर का इतना प्यार और इतना उत्साह देख कर आज मुझे यकीन हो गया कि जीत इस बार पिछली बार से बहुत बड़ी होगी :) शुक्रिया माननीय मुख्यमंत्री हरियाणा @mlkhattar जी, मुख्यमंत्री उत्तराखंड @tsrawatbjp जी अध्यक्ष @SanjayTandonBJP जी 🙏🏻 pic.twitter.com/j3QsXivEvQ
— Chowkidar Kirron Kher (@KirronKherBJP) April 25, 2019
अन्य न्यूज़